दैनिक समसामयिकी 3 सितंबर 2020 (Daily Current Affairs)

दैनिक समसामयिकी 3 सितंबर 2020 (Daily Current Affairs) – दैनिक समसामयिकी 3 सितम्बर 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –

मेरकॉम कैपिटल द्वारा हाल ही में जारी सोलर कंपनियों की नवीनतम रैंकिंग में शीर्ष स्थान किसे प्राप्त हुआ है – अडानी ग्रुप

साल 2023-24 तक कोल इंडिया की 500 परियोजनाओं पर कितनी धनराशि निवेश करने की योजना है – 1.22 लाख करोड़

हाल ही में किस सरकार ने ‘मिशन कर्मयोगी’ को मंजूरी प्रदान की है – केंद्र सरकार

केंद्र सरकार ने हाल ही में पबजी समेत कितनी चाइनीज एप्स पर प्रतिबंध लगाया है – 118

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भूविज्ञान और खनिज संसाधनों के क्षेत्र में किस देश से सहयोग को मंजूरी प्रदान की है – फिनलैंड

रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने हेतु कितने करोड़ रुपये के अनुबंधों पर हस्ताक्षर किये – 2580 करोड़

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?