दैनिक समसामयिकी 14 दिसंबर 2020 (Daily Current Affairs)

दैनिक समसामयिकी 14 दिसंबर 2020 (Daily Current Affairs) – दैनिक समसामयिकी 14 दिसंबर 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –

अब भारत में 24 घंटे मिलेगी RTGS सुविधा –

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 14 दिसंबर 2020 से Real Time Gross Settlement (RTGS) प्रणाली को अब 24 घंटे के लिए शुरु कर दिया है। अब यह सुविधा ग्राहकों को सप्ताह के सातो दिन 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। इस सेवा को शुरु करने की बात रिजर्व बैंक ने अक्टूबर में कही थी। इससे पहले आरबीआई NEFT की सुविधा को 24 घंटे के लिए पहले ही शुरु कर चुका है।

1 जनवरी 2021 से बदलेंगे चेक भुगतान के नियम –

ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचाने हेतु आरबीआई ने नए सिस्टम को शुरु करने का फैसला किया है। रिजर्व बैंक ने ‘Possitive Pay System’ के नाम से यह सुविधा शुरु की है। यह सुविधा ‘शनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा विकसित की जाएगी। इसके तहत 50 हजार से अधिक के भुगतान के लिए आवश्यक सूचनाओं को फिर से कंफर्म करना पड़ेगा।

BSNL ने शुरु की सैटेलाइट आधारित सर्विसेज –

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने उपग्रह आधारित सेवा की शुरुवात की है। इसके बाद अब समुद्र में भी नेटवर्क मिल सकेंगे। यह सेवा अमेरिकी कंपनी स्काइलो के साथ मिलकर शुरु की गई है।

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में –

डाबर इंडिया लिमिटेड ने हाल ही में किस भारतीत फिल्म अभिनेता को डाबर च्यवनप्राश का ब्रांड अम्बेस्डर नियुक्त किया है – अक्षय कुमार

किस राज्य की सरकार ने हाल ही में शादी समारोह के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य कर दिया है – गुजरात

इजराइल ने हाल ही में किस देश के साथ राजनयिक संबंध स्थापित कर लिए हैं – भूटान

हाल ही में किस भारतीय राज्य ने राज्य सरकार के कर्मचारियों को ऑफिस में जींस व टीशर्ट पहनकर आने पर प्रतिबंध लगा दिया है – महाराष्ट्र

किस कन्नड़ कवि व संस्कृत के विद्वान का हाल ही में निधन हो गया – बननंजय गोविंदाचार्य

भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवडे को हाल ही में किस देश ने गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया – सऊदी अरब

किस देश ने फाइजर कोरोना वैक्सीन के आपातकाल इस्तेमाल की मंजूरी दे दी – अमेरिका

कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के कारण इस साल कार्बन डाई ऑक्साइड के वैश्विक उत्सर्जन में कितने प्रतिशत की कमी आई – सात प्रतिशत

Leave a Comment