दैनिक समसामयिकी 12 अगस्त 2020 (Daily Current Affairs)

दैनिक समसामयिकी 12 अगस्त 2020 (Daily Current Affairs) – दैनिक समसामयिकी 12 अगस्त 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –

लोकप्रिय शायर राहत इंदौरी का निधन –

11 अगस्त 2020 को देश के मशहूर शायर राहत इंदौरी का 70 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया। इनका जन्म 1 जनवरी 1050 ई. को हुआ था। ये कोरोना पॉजिटिव थे।

‘इंदिरा वन मितान योजना’ –

छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार ने हाल ही में इस योजना के शुभारंभ की घोषणा की है। यह योजना छत्तीसगढ़ के वनवासियों को समर्पित है। इसके माध्यम से लाभार्थियों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।

अरुणाचल प्रदेश में स्थापित होगा पहला रेशम प्रशिक्षण व उत्पादन केंद्र –

खादी व ग्रामोद्योग आयोग ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में पहला रेशम प्रशिक्षण व उत्पादन केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है। इस केंद्र को इसी वर्ष सितंबर माह के पहले सप्ताह में स्थापित किया जाएगा।

बेरुत धमाके के बाद लेबनान के प्रधानमंत्री का इस्तीफा –

बेरुत की राजधानी में हुए धमाके के बाद वहां के प्रधानमंत्री हसन दियाब ने पूरी कैबिनेट सहित इस्तीफा दे दिया है। 4 अगस्त 2020 को बेरुत के बंदरगाह पर दो हजार टन अमोनियम नाइट्रेट में विस्फोट हो गया था। इस हादसे में 160 से अधिक लोगी की जान चली गई। साथ ही 6000 से अधिक घायल हो गए।

 

स्वच्छ भारत मिशन अकादमी का हाल ही में किसने शुभारंभ किया – गजेंद्र सिंह शेखावत

हाल ही में किसे बेलारुस का प्रधानमंत्री चुना गया – अलेक्जेंडर लुकाशेंको

स्टील अथारिटी ऑफ इंडिया का अध्यक्ष किसे चुना गया – सोमा मोंडल

हाथी और मानव के टकराव पर राष्ट्रीय पोर्टल की शुरुवात किस नाम से की गई है – सुरक्षा

मुम्बई में प्रधान आयकर आयुक्त किसे नियुक्त किया गया – पतंजलि झा

मनि तोम्बी सिंह का हाल ही में निधन हो गया, वे किस खेल से संबंधित थे – फुटबॉल

हाल ही में पेरु का नया प्रधानमंत्री किसे चुना गया – वाल्टर रोजर मार्टोस

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?