दैनिक समसामयिकी 12 जनवरी 2021 | Daily Current Affairs in Hindi

दैनिक समसामयिकी 12 जनवरी 2021 (Daily Current Affairs in Hindi) – दैनिक समसामयिकी 12 जनवरी 2021 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई कृषि कानूनों पर रोक –

भारतीय सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार के हालिया कृषि कानूनों पर रोक लगा दी है। न्यायालय ने मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक स्वतंत्र समिति गठित करने का भी प्रस्ताव रखा है। जो केंद्र सरकार व किसानों के बीच गतिरोध को हल करेगी।

भारत सरकार ने ऑर्डर कीं 11 मिलियन कोविशील्ड डोज –

हाल ही में केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि राज्य सरकारों को स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंटलाइन श्रमिकों के टीकाकरण हेतु भुगतान की कोई आवश्यकता नहीं है। इसकी लागत केंद्र सरकार व्यय करेगी। इसकी एक खुराक की कीमत (जीएसटी सहित) 210 रुपये है।

बंद नहीं होंगे पोल्ट्री बाजार –

केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को पोल्ट्री बाजारों को बंद न करने के निर्देश दिये हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार इन उत्पादों को 70 डिग्री सेल्सियस से अधिक ताप पर पकाने से ये वायरस नष्ट हो जाता है।

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में –

भारतीय मूल के किस अमेरिकी उपन्यासकार व पत्रकार का हाल ही में निधन हो गया – वेदप्रकाश मेहता

किस समिति ने हाल ही में नए संसद भवन के निर्माण को मंजूरी प्रदान की – विरासत संरक्षण समिति

खादी व ग्रामोद्योग आयोग हाल ही में प्राकृतिक पेंट लांच करने जा रहा है, इसका मुख्य घटक क्या है – गाय का गोबर

किस भारतीय क्रिकेटर ने हाल ही में अपने 80वें मैच में टेस्ट क्रिकेट के 6000 रन पूरे किये – चेतेश्वर पुजारा

अकेले ही दुनिया का चक्कर लगाने वाले विश्व के पहले व्यक्ति कौन हैं जो हाल ही में भारतीय नौसेना से रिटायर हुए – अभिलाष टॉमी

पद्मश्री से सम्मानित किस पत्रकार का हाल ही में निधन हो गया – तुरलापति कुटुम्बा राव

किस केंद्रीय मंत्रालय ने हाल ही में सिंगल विंडो क्लियरेंस पोर्टल लांच किया – कोयला मंत्रालय

हाल ही में बिम्सटेक का नया महासचिव किसे नियुक्त किया गया – तेनजिन लेकपेल

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?