दैनिक समसामयिकी 13 जनवरी 2021 | Daily Current Affairs in Hindi

दैनिक समसामयिकी 13 जनवरी 2021 (Daily Current Affairs in Hindi) – दैनिक समसामयिकी 13 जनवरी 2021 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –

भारत बायोटेक, हैदराबाद से किस तारीख को एयर इंडिया द्वारा दिल्ली को-वैक्सीन की पहली खेंप कब लायी गई – 13 जनवरी 2021

भारत की नई विदेश व्यापार नीति किस तारीख से लागू होगी – 1 अप्रैल 2021

जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण, कीटनाशक, शाकनाशक इत्यादि के कारण हर साल पृथ्वी से कितने कीट पतंगे विलुप्त हो जाते हैं – 1-2 प्रतिशत

भारत में कोविड-19 वैक्सीन के पहले चरण की शुरुवात कब होगी – 16 जनवरी

हाल ही में यूट्यूब ने किस प्रतिष्ठित व्यक्ति का अकाउंट वीडियो अपलोड के लिये एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया – डोनाल्ट ट्रंप

भारत ने किस देश के साथ वैज्ञानिक व तकनीकी सहयोग के लिए समझौता किया – संयुक्त अरब अमीरात

भारत सरकार कितने करोड़ रुपये में हल्के लड़ाकू तेजस विमानों को खरीदने जा रही है – 45,696 करोड़

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?