दैनिक समसामयिकी 14 अगस्त 2020 (Daily Current Affairs)

दैनिक समसामयिकी 14 अगस्त 2020 (Daily Current Affairs) – दैनिक समसामयिकी 14 अगस्त 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –

पॉजिटिव पे सुविधा –

चेक से होने वाली धोखाधड़ी से बचने के उद्देश्य से भारतीय रिजर्ब बैंक ने हाल ही में पॉजिटिव पे सुविधा की शुरुवात की है। इसके तहत ग्राहक लाभार्थी को चेक देने से पहले उसकी एक फोटो लेकर उस फोटो को मोबाइल बैंक एप्लिकेशन पर उपलोड करता है। अब इस फोटो और चेक की जानकारी मेल खाने पर ही चेक का भुगतान लाभार्थी को किया जाएगा।

साइबर अपराध पुलिस स्टेशन –

उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में राज्य के शहरों में 16 साइबर अपराध पुलिस स्टेशन खोले हैं। इससे पहले उत्तर प्रदेश के लखनऊ व गौतमबुद्धनगर में ही सिर्फ दो ऐसे पुलिस स्टेशन थे। अब उत्तर प्रदेश में इनकी संख्या 18 हो गई है।

औरुनोदय योजना –

असम की राज्य सरकार ने 2 अक्टूबर से राज्य में औरुनोदय योजना शुरु करने की घोषणा की है। इसके तहत राज्य के 17 लाख गरीब परिवारों को 830 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो –

क्रिस्टियानो रोनाल्डो पुर्तगाल के फुटबाल खिलाड़ी हैं। हाल ही में इन्हें Most Valuable Player Of the Year चुना गया है।

हाल ही में अफ्रीकी देश केन्या में भारत का नया उच्चायुक्त किसे नियुक्त किया गया है – वीरेंद्र पाल

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्वच्छता सप्ताह अभियान किसके द्वारा मनाया जा रहा है – भारतीय रेलवे

पुस्तक Our Home : A Climate Appeal to The World किसके द्वारा लिखी गई – दलाई लामा और फ्रांट ऑल्ट

धर्मपद पुरस्कार से हाल ही में किसे सम्मानित किया गया – सुदर्शन साहू

हाल ही में लद्दाख पुलिस के झंडे का अनावरण किसने किया – आर. के. माथुर (उपराज्यपाल)

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?