14 जनवरी 2020 दैनिक समसामयिकी (Daily Current Affairs) – 14 जनवरी 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा दैनिक समसामयिकी टेस्ट –
माइकल देवव्रत पात्रा बने आरबीआई के नए डिप्डी गवर्नर –
केंद्र सरकार द्वारा देवव्रत को आरबीआई का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया है। इस पद पर देवव्रत का कार्यकाल तीन साल का होगा। ये इस पद से इस्तीफा देने वाले विरल आचार्य का स्थान लेंगे। विरल आचार्य ने जून 2019 में इस पद से इस्तीफा दे दिया था। तभी से यह पद रिक्त था। भारतीय रिजर्ब बैंक में कुल चार डिप्टी गवर्नर होते हैं। वर्तमान में आरबीआई के चार डिप्टी गवर्नर – एनएस विश्वनाथन, एमके जैन, बीपी कानूनगो और, देवव्रत पात्रा हैं।
सीएए को उच्चतम न्यायालय में चुनौती देने वाला पहला राज्य बना केरल –
केरल राज्य ने नागरिकता संशोधन विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। केरल ने यह याचिका भारतीय संविधान के अनुच्छेद 131 के तहत दायर की है। केरल विधानसभा पहले ही सीएए के विरुद्ध प्रस्ताव पास कर चुकी है। केरल ने इस कानून को भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14, 21 औऱ 25 के साथ-साथ धर्मनिरपेक्षता के मूल सिद्धांत के विरुद्ध बताया है।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट के नाम से जाना जाएगा कोलकाता पोर्ट-
केंद्र सरकार ने कोलकाता पोर्ट का नाम बदलकर श्यामाप्रसाद मुखर्जी पोर्ट करने का फैसला किया है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कांग्रेस से अलग होकर साल 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी।