15 जनवरी 2020 दैनिक समसामयिकी (Daily Current Affairs)

15 जनवरी 2020 दैनिक समसामयिकी (Daily Current Affairs) – 15 जनवरी 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा दैनिक समसामयिकी टेस्ट –

जीसैट – 30

इसरो साल 2020 के अपने पहले उपग्रह का प्रक्षेपण 17 जनवरी को करने जा रहा है। संचार उपग्रह जीसैट – 30 का प्रक्षेपण यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी फ्रेंच गुयाना के एरियन-5 लांच व्हिकल से किया जाएगा। इस उपग्रह को पूरी तरह से इसरो द्वारा ही डिजाइन किया गया है। यह प्रक्षेपित किए जाने के बाद 15 वर्षों तक काम करेगा। वर्तमान में जीसैट सीरीज के कुल 14 सैटेलाइट काम कर रहे हैं। इनसैट उपग्रह काफी पुराना हो गया है, नया उपग्रह उसी की जगह काम करेगा। जीसैट – 30 का भार 3100 किलोग्राम है।

आनंद प्रकाश माहेश्वरी बने सीआरपीएफ महानिदेशक –

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी आनंद माहेश्वरी को 15 जनवरी 2020 को विश्व के सबसे बड़े अर्द्धसैनिक बल सीआरपीएफ का नया महानिदेशक (डीजी) नियुक्त कर दिया गया है। ये उत्तर प्रदेश कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। आर. आर. भटनागर 31 दिसंबर 2019 को सीआरपीएफ प्रमुख के पद से रिटायर हो चुके थे। तब से आईटीबीपी के महानिदेशक एसएस देसवाल के पास सीआऱपीएफ का अतिरिक्त प्रभार था। देसवाल के हाथों आज आनंद प्रकाश ने सीआरपीएफ के डीजी का पदभार संभाला।

रुस के प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा –

हाल ही में रुस के प्रधानमंत्री मेदवेदेव ने राष्ट्रपति पुतिन को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। ये 2008 से 2012 तक रुस के राष्ट्रपति भी रह चुके हैं। इसके बाद साल 2012 से प्रधानमंत्री के पद पर कार्य कर रहे थे।

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?