दैनिक समसामयिकी 15 जनवरी 2021 | Daily Current Affairs in Hindi

दैनिक समसामयिकी 15 जनवरी 2021 (Daily Current Affairs in Hindi) – दैनिक समसामयिकी 15 जनवरी 2021 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –

भारत में राष्ट्रीय सैनिक दिवस किस तिथि को मनाया जाता है – 15 जनवरी

टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स के मुताबिक साल 2020 में विश्व के सर्वाधिक ट्रैफिक वाले शहर कौनसे रहे – मॉस्को(प्रथम), मुम्बई(द्वितीय)

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में किस राज्य में ‘बसंतदाता नगरी सहकारी बैंक’ का लाइसेंस निरस्त कर दिया – महाराष्ट्र

हाल ही में किर्गिस्तान के राष्ट्रपति का चुनाव किसने जीता – सदर जापारोवा

किस बैंक ने हाल ही में वेलकम थीम्ड क्रेडिट कार्ड लांच किया – यस बैंक

कृषि कानूनों पर गतिरोध को कम करने हेतु गठित समिति के किस सदस्य ने अपना नाम बापस ले लिया – भूपिंदर सिंह मान

हाल ही में किस भारतीय राज्य ने ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ सुधार को लागू किया – केरल

किस प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता का हाल ही में निधन हो गया – प्रकाश डी

इस बार पोलियो टीकाकरण की शुरुवात किस तिथि से की जाएगी – 31 जनवरी

हाल ही में जो बेडेन ने यूएस सहायता एजेंसी का प्रमुख किसे नियुक्त किया – सामंथा पावर

हाल ही में जारी रिपोर्ट ‘ब्रेकआउट इकोनोमीज’ में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ – चौथा

विश्व की सबसे पुरानी गुफा चित्रकला की खोज हाल ही में किस देश में की गई है – इंडोनेशिया

किस अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने हाल ही में लगातार तीसरी बार कायाकल्प पुरस्कार जीता – एम्स भुवनेश्वर

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?