दैनिक समसामयिकी 18 सितंबर 2020 (Daily Current Affairs)

दैनिक समसामयिकी 18 सितंबर 2020 (Daily Current Affairs) – दैनिक समसामयिकी 18 सितम्बर 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –

केंद्र सरकार 1264 करोड़ में बिहार में बनाएगी एम्स –

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने राज्य के दरभंगा में 1264 करोड़ की लागत से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बनाने की घोषणा की है। इसका निर्माण 4 साल में किया जाएगा।

अब लोगों से User Fees बसूलेगा भारतीय रेलवे –

व्यस्त रेलवे स्टेशनों पर अब लोगों से भारतीय रेलवे एक अतिरिक्त फीस बसूलेगा। इस अतिरिक्त शुल्क को रेलवे के टिकट किराए में जोड़ा जाएगा। भारतीय रेलवे के इतिहास में यह पहला मौका है जब इस तरह का कोई शुल्क बसूला जाएगा।

ह्यूमन कैपिटल इंडेक्स में भारत 116वें स्थान पर –

विश्व बैंक की ओर से जारी की गई ह्यूमन कैपिटल इंडेक्स में भारत को 116वां स्थान मिला है। पिछले साल भारत इस इंडेक्स में 115वें स्थान पर था।

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने हाल ही में किसे एशियाई विकास बैंक का कार्यकारी निदेशक नियुक्त करने को मंजूरी दी है – समीर कुमार खरे

हाल ही में जिबूती आचार संहिता का पर्यवेक्षक कौनसा देश बन गया है – भारत

किस देश को हाल ही में आर्थिक और सामाजिक परिषद की संस्था यूनाइटेड नेशन का कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वूमन का सदस्य चुना गया – भारत

हाल ही में जारी फीफा रैंकिंग में किस देश ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया – बेल्जियम

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने हाल ही में किसे विश्व बैंक का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है – राजेश खुल्लर

किस कंपनी ने हाल ही में विराट कोहली को अपना ब्रांड अम्बेस्डर नियुक्त किया है – ग्रेट लर्निंग

नए संसद भवन को बनाने का कार्य कितनी धनराशि में किया जाएगा – 861.90 करोड़

कपिला वात्स्यायन का हाल ही में निधन हो गया, वे किस क्षेत्र से संबंधित थीं – शास्त्रीय नृत्य

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?