दैनिक समसामयिकी 19 दिसंबर 2020 (Daily Current Affairs in Hindi) – दैनिक समसामयिकी 19 दिसंबर 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –
भारत ने की आर्थिक कूटनीति वेबसाइट की शुरुवात –
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने विदेश मंत्रालय की इकोनोमिक डिप्लोमेसी वेबसाइट का शुभारंभ किया। इसका उद्देश्य भारत की आर्थिक व क्षेत्रीय ताकर का राज्यवार प्रदर्शन करना है।
भारत ने विश्व एंटी डोपिंग एजेंसी को दिया 1 मिलियन डॉलर –
विश्व स्तर पर स्वच्छ खेल का माहौल सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भारत ने विश्व एंटी डोपिंग एजेंसी को 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर का योगदान दिया।
तीनों सेनाओं को सौपीं गई डीआरडीओ द्वारा स्वदेशी विकसित रक्षा प्रणालियां –
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ द्वारा विकसित तीन रक्षा प्रणालियों को हाल ही में भारतीय रक्षा बलों को सौंपा। इनमें सीमा सुरक्षा प्रणाली भारतीय सेना को सौंपी गई। ASTRA Mk-1 मिसाइल भारतीय वायुसेना को सौंपी गई। Indian Maritime Situation Awareness System भारतीय नौसेना को सौंपा गया।
ट्रांसटॉय पर आर्थिक धोखाधड़ी का केस दर्ज –
सीबीआई ने ट्रांसटॉय इंडिया लिमिटेड पर 7926 करोड़ रुपयों की बैंक धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में –
कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने ऊर्जा क्षेत्र में कौशिल विकास हेतु कहां पर उत्कृष्टता केंद्र खोलने की घोषणा की – गुरुग्राम
उत्तर प्रदेश के जेवर में बनने वाले हवाई अड्डे का नाम क्या रखा गया – द् नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट
हाल ही में ग्लोबल विजनरी ऑफ सस्टेनेबल बिजनेस एंड पीस अवार्ड किसने जीता – रतन टाटा
मानव स्वतंत्रता सूचकांक 2020 में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ – 111वां स्थान