दैनिक समसामयिकी 20 दिसंबर 2020 (Daily Current Affairs in Hindi)

दैनिक समसामयिकी 20 दिसंबर 2020 (Daily Current Affairs in Hindi) – दैनिक समसामयिकी 20 दिसंबर 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –

खेल मंत्रालय ने खेलो इंडिया में जोड़े चार नए खेल –

खेल मंत्री किरण रिजिजू ने खेलो इंडिया में चार नए खेल गटका, कलारीपयट्टू, मल्लखंब, थांग-ता को शामिल करने की मंजूरी प्रदान की। हरियाणा में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में इन्हें सम्मिलित कर लिया जाएगा। खेलो इंडिया यूथ गेम्स की शुरुवात साल 2018 में खेलो इंडिया स्कूल गेम्स के रूप में की गई थी।

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में –

अंतर्राष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस किस तिथि को मनाया जाता है – 20 दिसंबर

भारत-जापान संवाद सम्मेलन 2020 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसकी स्थापना का सुझाव दिया – बौद्धिक पुस्तकालय

दो आईपीएल टीमों के लिए खेल चुके किस भारतीय आलराउंडर क्रिकेटर ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की – विजय कुमार यो महेश

भारतीय बांधों के प्रदर्शन में सुधार व सुरक्षा हेतु हाल ही में विश्व बैंक ने कितनी धनराशि को मंजूरी दी – 250 मिलियन डॉलर

किस देश की राष्ट्रपति ने हाल ही में प्रधानमंत्री की सिफारिश पर संसद को भंग कर दिया – नेपाल

जर्मनी में आयोजित कोलोन विश्वकप में भारतीय मुक्केबाजों ने कितने मेडल जीते – 3 गोल्ड सहित कुल 9 मेडल

किस निगरानी पोत को हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल में शामिल किया गया – सुजीत

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?