दैनिक समसामयिकी 24 दिसंबर 2020 (Daily Current Affairs in Hindi)

दैनिक समसामयिकी 24 दिसंबर 2020 (Daily Current Affairs in Hindi) – दैनिक समसामयिकी 24 दिसंबर 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –

ADB त्रिपुरा को देगा 2100 करोड़ रुपये का लोन –

एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) ने भारत के पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा को 2100 करोड़ रुपयों का ऋण देने की घोषणा की है। इसका प्रयोग राज्य सरकार शहरी क्षेत्रों व पर्यटन के विकास हेतु करेगी।

विनीत कुमार बने एसोचैम के नए अध्यक्ष –

ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के MD विनीत कुमार अग्रवाल ने उद्योग मंडल एसोचैम के अध्यक्ष का पद संभाल लिया है। इस पद पर इन्होंने एसोसिएशन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) के निरंजन हीरानंदानी का स्थान लिया है।

केरल में होगा भारत का पहला जेंडर डेटा हब –

संयुक्त राष्ट्र महिला ने केरल की राज्य सरकार के साथ भारत के पहले जेंडर डेटा हब को बनाने के लिए समझौता किया है। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इस संबंध में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।

साल 2022 से IPL में खेलेंगी 10 टीमें –

BCCI ने साल 2022 से होने वाले आईपीएल में 10 टीमों के खेलने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब तक IPL में कुल 8 टीमें खेलती थीं।

बंगाल का पहला तेल एवं गैस रिजर्व देश को समर्पित –

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बंगाल के पहले तेल एवं गैस रिजर्व को देश को समर्पित किया। यह रिजर्व कोलकाता से 47 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। हाल ही में ONGC ने यहाँ पर उत्पादन शुरु किया है।

नितिन गडकरी ने राजस्थान में किया 18 राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन –

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में राजस्थान में 18 राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इससे पहले इन्होंने 21 दिसंबर को तेलंगाना में 14 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में –

इसरो ने किस आईआईटी में अंतरिक्ष हेतु क्षेत्रीय शैक्षणिक केंद्र स्थापित करने की घोषणा की – IIT वाराणसी

हाल ही में किस तिथि को राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया गया – 24 दिसंबर

इजराइल की संसद का नाम क्या है जिसे हाल ही में बजट संबंधी विवाद के बाद भंग कर दिया गया – नैसेट

हाल ही में केंद्र सरकार ने दिवाला और दिवालियापन संहिता के निलंबन को कब तक के लिए बढ़ा दिया है – मार्च 2021

हाल ही में गोवा मुक्ति दिवस किस तिथि को मनाया गया – 19 दिसंबर

Leave a Comment