27 अगस्त 2019 दैनिक समसामयिकी (Daily Current Affairs)

27 अगस्त 2019 दैनिक समसामयिकी (Daily Current Affairs) – 27 अगस्त 2019 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा दैनिक समसामयिकी टेस्ट-

भारत की पहली महिला DGP कंचन चौधरी भट्टाचार्य का निधन-

भारत की पहली महिला डारेक्टर जनरल ऑफ पुलिस और देश की दूसरी महिला आईपीएस कंचन चौधरी का लंबी बीमारी के बाद कल 26 अगस्त को निधन हो गया। कंचन चौधरी साल 1973 बैच की आईपीएस अधिकारी थीं। ये साल 2004 में उत्तराखंड की डारेक्टर जनरल ऑफ पुलिस बनीं। इसी पद पर रहते हुए वे 31 अक्टूबर 2007 को सेवानिवृत्त हुईं। इन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर हरिद्वार संसदीय सीट से चुनाव भी लड़ा, परंतु हार गईं। इनके जीवन से प्रेरित एक सीरियल ‘उड़ान‘ भी दूरदर्शन पर प्रसारित हो चुका है। इन्हें साल 2004 में मेक्सिकों में आयोजित इंटरपोल की बैठक में भी भारत के प्रतिनिधि के तौर पर चयनित किया जा चुका है। इन्हें साल 1989 में प्रतिष्ठित सेवाओं हेतु राष्ट्रपति पदक भी मिल चुका है।

यूएनसीसीडी कॉप-14 शिखऱ सम्मेलन की मेजबानी करेगा भारत-

भारत पहली बार यूएनसीसीडी के कॉप-14 के 14वें सत्र की मेजबानी करने जा रहा है। भारत में इस सम्मेलन का आयोजन 02 सितंबर से 13 सितंबर के बीच होगा। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि इस सम्मेलन में लगभग 200 देशों के 3000 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इनके अनुसार अगले 10 साल में 50 लाख हेक्टेयर बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने का लक्ष्य है।

कोटला स्टेडियम अब अरुण जेटली स्टेडियम-

डीडीसीए के अध्यक्ष रजत शर्मा ने फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम अब अरुण जेटली स्टेडियम रखे जाने की घोषणा की है। इसका नया नामकरण 12 सितंबर को एक समारोह के दौरान किया जाएगा। भाजपा के दिवंगत नेता अरुण जेटली बीसीसीआई के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। अरुण जेटली 1999 से 2013 तक डीडीसीए के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

आरबीआई से स्वीकार की विमल जालान समिति की सिफारिश-

भारतीय रिजर्ब बैंक ने अपने पूर्व गवर्नर विमल जालान की अध्यक्षता में बनी 06 सदस्यीय समिति की सिफारिश को स्वीकार कर लिया है। आरबीआई के निदेशक मंडल ने 176051 करोड़ रुपये सरकार को ट्रांसफर करने का निर्णय लिया है। इस समिति का गठन 26 दिसंबर 2018 को किया गया था।

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?