दैनिक समसामयिकी 28 सितंबर 2020 (Daily Current Affairs)

दैनिक समसामयिकी 28 सितंबर 2020 (Daily Current Affairs) – दैनिक समसामयिकी 28 सितम्बर 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –

रेट्रो टैक्स केस में वोडाफोन की जीत –

वोडाफोन ने भारत सरकार के विरुद्ध 20 हजार करोड़ के रेट्रो टैक्स केस में जीत हासिल कर ली है।

महाराष्ट्र सरकार ने खुली बीड़ी-सिगरेट पर लगाई रोक –

महाराष्ट्र सरकार ने खुली बीड़ी-सिगरेट बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसा करने वाला महाराष्ट्र देश का पहला राज्य बन गया है। दरअसल सिगरेट और तम्बाकू अधिनियम 2003 के मुताबिक बीड़ी सिगरट के पैकेट पर चेतावनी लिखना अनिवार्य है। परंतु जब कोई खुली हुई 1 बीड़ी या सिगरेट लेता है तो वह यह चेतावनी नहीं पढ़ पाता।

उत्तरी अरब सागर में भारत व जापान की सेना का संयुक्त अभ्यास –

इस समय भारत व जापान की नौसेना साथ मिलकर संयुक्त नौसेनाभ्यास कर रही है। यह एक तीन दिवसीय सैन्य अभ्यास है।

बीसीसीआई ने हाल ही में सीनियर महिला चयन समिति का अध्यक्ष किसे चुना – नीतू डेविड

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले किस संस्थान ने हाल ही में युवराज को अपना ब्रांड अम्बेसडर चुना – आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड

विश्व बैंक ने हाल ही में किस देश में सुरक्षित पानी व स्वच्छता के लिए 200 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी प्रदान की – बांग्लादेश

हाल ही में भाजपा के किस पूर्व केंद्रीय मंत्री का निधन हो गया – जसवंत सिंह

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?