30 नवंबर 2019 दैनिक समसामयिकी (Daily Current Affairs)

30 नवंबर 2019 दैनिक समसामयिकी (Daily Current Affairs) – 30 नवंबर 2019 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा दैनिक समसामयिकी टेस्ट –

ज्ञानपीठ पुरस्कार – 2019

इस बार मलयालम कवि अक्कितम अच्चियुतन नंबूदरी को 55 वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इनका जन्म साल 1926 में हुआ था, साहित्य में इनकी रुचि बचपन से ही थी। कविता के साथ इन्होंने नाटक व उपन्यास भी लिखे हैं। इस पुरस्कार के साथ वर्तमान में 11 लाख रुपये, एक प्रशस्ति पत्र, वाग्देवी की प्रतिमा औऱ एक समृति चिन्ह दिया जाता है।

विश्व की प्राचीनतम उपचार पंद्यति के भारत में विकास हेतु योजना तैयार –

विश्व की प्राचीनतम उपचार पंद्यति के भारत में विकास हेतु केंद्र सरकार द्वारा लेह में सोवा – रिग्पा नामक संस्थान की शुरुवात की जाएगी। यह आयूष मंत्रालय के अंतर्गत स्थापित की जाने वाली स्वायत्त संस्था होगी।

स्पाइक एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल –

भारतीय सेना ने हाल ही में मध्य प्रदेश के मऊ में दो एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलों का परीक्षण किया है। इसे इजराइल की राफेल अडवांस डिफेंस सिस्टम द्वारा विकसित किया गया है। यह चौथी पीढ़ी की मिसाइल है, जो कि हवा में ही अपना लक्ष्य बदलने की क्षमता रखती है। इस दौरान सेना प्रमुख विपिन रावत भी शामिल रहे। इस मिसाइल को बंकर बस्टर मोड में उपयोग किया जाएगा।

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?