दैनिक समसामयिकी 30 नवंबर 2020 (Daily Current Affairs)

दैनिक समसामयिकी 30 नवंबर 2020 (Daily Current Affairs) – दैनिक समसामयिकी 30 नवंबर 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –

जुलाई 2021 तक कोविड वैक्सीन की 30-40 करोड़ खुराक खरीद सकती है सरकार –

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने बताया कि सरकार अगले साल जुलाई तक कोविड-19 की 300-400 मिलियन खुराक खरीद सकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनी बहुत जल्द कोविड की वैक्सीन के आपातकालीन प्राधिकरण के लिए आवेदन करेगी।

कामेडी थ्रिलर शार्टफिल्म ‘शेमलेस’ ऑस्कर के लिए नामित –

कीथ गोम्स की शेमलेस को ऑस्कर के लिए शॉर्टफिल्म में नामित किया गया है। इसे भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के तौर पर लाइव एक्शन शार्ट फिल्म की श्रेणी में चुना गया है। यह शार्टफिल्म अप्रैल 2019 में में रिलीज हुई थी।

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में –

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का नया अध्यक्ष किसे चुना गया है – ग्रेग बार्कले

हाल ही में बिहार विधानसभा का नया स्पीकर किसे चुना गया – विजय कुमार सिन्हा

निजी क्षेत्र के किस बैंक का विलय सिंगापुर के डीबीएस बैंक में कर दिया गया – लक्ष्मी विलास बैंक

इंटरनेशनल एमी अवार्ड 2020 में किसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया – बिली बैरेट

48वें इंटरनेशनल एमीज में सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज का पुरस्कार किस वेब सीरीज को मिला – दिल्ली क्राइम

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?