दैनिक समसामयिकी 31 दिसंबर 2020 (Daily Current Affairs in Hindi)

दैनिक समसामयिकी 31 दिसंबर 2020 (Daily Current Affairs in Hindi) – दैनिक समसामयिकी 31 दिसंबर 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –

फाइव आईज –

चीन व उत्तर कोरिया द्वारा उत्पन्न खतरों के जवाब में बनाया गया 5 देशों का एक नेटवर्क है। फाइव आईज नेटवर्क में अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड शामिल हैं। अब जापान भी इस नेटवर्क में शामिल होने जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट में किया AIIMS का उद्घाटन –

आज 31 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राजकोट में एम्स की आधारशिला रखी। गुजरात के राजकोट में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के लिए 201 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। इसके निर्माण में करीब 1195 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान लगाया गया है।

विदेश मंत्रालय ने की वैश्विक प्रवासी रिश्ता पोर्टल की शुरुवात –

भारत के विदेश मंत्रालय ने विश्व भर में फैल करीब 3.12 करोड़ लोगों के भारतीय समुदाय से जुड़ने के उद्देश्य से वैश्विक प्रवासी रिश्ता पोर्टल व एप की शुरुवात की है।

आईसीसी की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग –

भारत आईसीसी की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुँच गया है। इस रैंकिंग में न्यूजीलैंड शीर्ष पर, ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे स्थान पर है।

सरकार ने बनाई एथेनाल उत्पाद में बढ़ावा देने की योजना –

केंद्र सरकार ने एथेनॉल उत्पादन में बढ़ावे हेतु 4573 करोड़ रुपये के ब्याज सहायता की योजना को मंजूरी प्रदान की है। सरकार ने यह योजना एथेनॉल को पेट्रोल में मिलाने के लिए एथेनॉल का उत्पादन करने वाली डिस्टिलरीज को सस्ता कर्ज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बनाई है। इससे कच्चे तेल के आयात में भी कमी आयेगी।

झोंग शानशा बने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति –

चीन के वाटर किंग कहे जाने वाले व्यक्ति झोंग शानशा भारत के मुकेश अम्बानी को पछाड़कर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ 77.8 अरब डॉलर हो गई।

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में –

भारतीय नौसेना व DRDO ने हाल ही में भारत में निर्मित किस एयर ड्राप कंटेनर का परीक्षण किया – SAHAYAK – NG

किस राज्य विधान परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष का हाल ही में निधन हो गया – एस. एल. धर्मे गौड़ा

भारत का पहला परागकर्ता पार्क किस राज्य में स्थापित किया जा रहा है – उत्तराखंड

AFSPA के तहत केंद्र सरकार ने 30 दिसंबर 2020 को किस राज्य के पूरे क्षेत्र को अशांत क्षेत्र घोषित किया गया – नागालैंड

केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न करने की तारीख को कब तक के लिए बढ़ा दिया है – 10 जनवरी 2021

किस देश ने हाल ही में ड्रोन पर नये नियम जारी किये – अमेरिका

मिशन सागर-3 के तहत भारतीय नौसेना का जहाज आईएनएस किल्टन किस देश में राहत सामग्री लेकर पहुंचा – कंबोडिया

‘एडाप्ट ए हेरिटेज योजना’ किस मंत्रालय के सहयोग से लागू की जा रही है – केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?