मासिक समसामयिकी दिसंबर 2020 | Monthly Current Affairs in Hindi

मासिक समसामयिकी दिसंबर 2020 (Monthly Current Affairs December 2020) – वर्ष 2020 के दिसंबर माह में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़ा मंथली करंट अफेयर्स –

अंतर्राष्ट्रीय (देश – विदेश)

  • गणतंत्र दिवस 2021 समारोह में मुख्य अतिथि कौन होंगे – बोरिस जॉनसन
  • अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड के नेटवर्क फाइव आईज में हाल ही में कौनसा देश शामिल होने वाला है – जापान
  • हाल ही में एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति कौन बने – झोंग शानशा
  • किस देश ने हाल ही में ड्रोन पर नये नियम जारी किये – अमेरिका
  • मिशन सागर-3 के तहत भारतीय नौसेना का कौनसा जहाज कम्बोडिया में राहत सामग्री लेकर पहुंचा – आईएनएस किल्टन
  • इटली के किस शहर से हाल ही में 2000 साल पुरानी स्ट्रीट फूड की शॉप के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं – पोम्पई
  • सेंटर फॉर इकोनोमिक्स एंड बिजनेस रिसर्च ने किस वर्ष तक भारत के विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का अनुमान लगाया है – 2025
  • विश्व आर्थिक मंच 2021 का आयोजन कहाँ पर किया जाएगा – सिंगापुर
  • हाल ही में भारतीय मूल की किस महिला को कांग्रेशनल प्राग्रेसिव कॉकस की अध्यक्ष चुना गया है – प्रमिला जयपाल
  • कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के कारण इस साल कार्बन डाई ऑक्साइड के वैश्विक उत्सर्जन में कितने प्रतिशत की कमी आई – सात प्रतिशत
  • गूगल इंडिया के अनुसार इस साल गूगल पर सर्वाधिक किस व्यक्ति को सर्च किया गया – जो बेडेन
  • नासा ने अपने किस मून मिशन के लिए हाल ही में महिला अंतरिक्ष यात्रियों का चयन किया है – आर्टेमिस
  • भारत में जन्मे किस क्रिकेटर का हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में निधन हो गया – रॉबिन जैकमैन
  • हाल ही में डीआरडीओ सतह से किस देश के सहयोग से हवा में मार करने वाली मध्यम दूरी की मिसाइल का परीक्षण किया – इजराइल
  • हाल ही में खबरों में रहा बाशार द्वीप किस देश का हिस्सा है – बांग्लादेश
  • विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद ने हाल ही में किस देश के प्रधानंत्री से मुलाकात की – संयुक्त अरब अमीरात
  • भारत और किस देश के विदेश कार्यालयों के बीच 16वें दौर की बैठक का आयोजन हाल ही में किया गया – कतर
  • कोरोना संकट के चलते किस देश ने पूंजीपतियों पर एक नया प्रापर्टी टैक्स लगाया है – अर्जेंटीना
  • किस देश ने हाल ही में अपना कृत्रिम सूर्य ‘परमाणू संलयन रियेक्टर’ का सफलतापूर्ण संचालन शुरु किया – चीन
  • नैसेट किस देश की संसद है जिसे हाल ही में बजट संबंधी विवाद के बाद भंग कर दिया गया – इजराइल
  • किस देश के मंत्रिमंडल ने अपने रक्षा बजट को नौवीं बार बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी – जापान
  • किस देश ने हाल ही में विश्व के सबसे बड़े टेलिस्कोप का निर्माण किया – चीन
  • नवगठिक अमेरिकी स्पेस फोर्स को क्या नाम दिया गया – गार्जियंस
  • अमेरिकी वायु गुणवत्ता सूचकांक के आधार पर विश्व के सबसे प्रदूषित शहर कौनसे हैं – लाहौर, नई दिल्ली
  • किस देश की राष्ट्रपति ने हाल ही में प्रधानमंत्री की सिफारिश पर संसद को भंग कर दिया – नेपाल
  • किस देश ने हाल ही में अपनी इकोनोमिक डिप्लोमेसी वेबसाइट को लांच किया – भारत
  • भारत ने विश्व एंटी डोपिंग एजेंसी को कितने अमेरिकी डॉलर का योगदान दिया –  1 मिलियन डॉलर
  • हाल ही में भारत और किस देश के बीच ड्रग कंट्रोल पर पांचवीं द्विपक्षीय बैठक का आयोजन किया गया – म्यांमार
  • हाल ही में किस देश ने अंगारा ए5 हैवी लिफ्ट रॉकेट को लांच किया – रुस
  • फोर्ब्स द्वारा जारी विश्व की 100 सर्वाधिक शक्तिशाली महिलाओं की सूची में किसे शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ – एंजेला मर्केल
  • अमेरिका ने किस देश पर रूसी एस-400 मिसाइल प्रणाली की खरीद करने पर प्रतिबंध लगा दिया है – तुर्की
  • हाल ही में इजराइल ने अमेरिका की मध्यस्थता से किस देश के साथ संबंधों को सामान्य करने संबंधी सहमति बनाई – मोरक्को
  • चीन ने किस देश के साथ मिलकर हाल ही में हवाई युद्धाभ्यास शाहीन का आयोजन किया – पाकिस्तान
  • किस देश ने फाइजर कोरोना वैक्सीन के आपातकाल इस्तेमाल की मंजूरी दे दी – अमेरिका
  • इजराइल ने हाल ही में किस देश के साथ राजनयिक संबंध स्थापित कर लिए हैं – भूटान
  • 30 सदस्यीय नेपाल व चीनी सर्वेक्षण दल की रिपोर्ट के अनुसार माउंट एवरेस्ट की नयी ज्ञात ऊंचाई कितनी है – 8848.86 मीटर
  • हाल ही में भारत ने कोविडकाल में किस देश के साथ अस्थाई विमान सेवा को शुरु करने का फैसला लिया है – नेपाल
  • किस देश ने अगले 10 सालों के लिए बौद्धिक संपदा परीक्षा व संरक्षण पर सहयोग के लिए भारत के साथ समझौता किया – अमेरिका
  • हाल ही में किस देश के स्ट्रीट फूड को यूनेस्को की सूची में स्थान दिया गया – सिंगापुर
  • भारत ने हाल ही में किस देश के साथ संयुक्त आयोग की 7वीं बैठक का आयोजन किया – सूरीनाम
  • ‘मिट्टी को जीवित रखना, मिट्टी की जैव विविधता की रक्षा करना’ किस दिवस की थीम रखी गई – विश्व मृदा दिवस-2020
  • अमेरिका स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियर्स (IEEE) ने महाराष्ट्र के पुणे स्थित किस संस्थान को माइलस्टोन का दर्जा दिया – जायंट मीटर वेव रेडियो टेलिस्कोप (GMRT)
  • हाल ही में श्रीलंका आर्थिक शिखर सम्मेलन 2020 के किस संस्करण का आयोजन हुआ – 28वें संस्करण

राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

  • हाल ही में वैश्विक प्रवासी रिश्ता पोर्टल व एप की शुरुवात किस मंत्रालय द्वारा की गई – विदेश मंत्रालय
  • केंद्र सरकार ने एथेनॉल उत्पादन में बढ़ावे हेतु 4573 करोड़ रुपये के ब्याज सहायता की योजना को मंजूरी प्रदान की है – 4573 करोड़ रुपये
  • केरल स्थित राजीव गाँधी सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी के दूसरे परिसर का नाम बदलकर किसके नाम पर रखा गया – एमएस गोलवलकर
  • किस कंपनी ने हाल ही में ऑक्टेन 100 पेट्रोल लांच किया है – इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
  • नीति आयोग की आकांक्षात्मक जिलों की अक्टूबर रैंकिंग मे किस जिले को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ – ममित जिला (मिजोरम)
  • केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने किन राज्यों में दो नए चिड़ियाघरों को मान्यता प्रदान की – UP, बिहार
  • ‘एडाप्ट ए हेरिटेज योजना’ किस मंत्रालय के सहयोग से लागू की जा रही है – केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किन दो स्थलों के बीच देश की 100वीं किसान एक्सप्रेस का उद्घाटन किया – संगोली (महाराष्ट्र) से शालीमार (पश्चिम बंगाल)
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस मेट्रो के अंतर्गत भारत की पहली चालकरहित मेट्रो की शुरुवात की – दिल्ली मेट्रो
  • हाल ही में भारत की सबसे युवा मेयर कौन बनीं – आर्या राजेंद्रन
  • भारतीय बंदरगाह बिल 2020 का मसौदा जारी किया गया, यह किस कानून का स्थान लेगा – भारतीय बंदरगाह अधिनियम 1908
  • भारत के किस सुरक्षा बल द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों हेतु ऑनलाइन शराब वितरण प्रणाली की शुरुवात की गई – आईटीबीपी
  • केंद्र सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता को कब तक के लिए बढ़ा दिया है – 31 मार्च 2021
  • किस राजनीतिक पार्टी ने हाल ही में एनडीए से अलग होने की घोषणा की – राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी
  • किस राज्य में अवस्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में भारत की पहली हॉट एयर बैलून वाइल्ड लाइफ सफारी की शुरुवात की – मध्यप्रदेश
  • हाल ही में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने हालिडे होम्स और इवेंट वेन्यू की बुकिंग के लिए किस नाम से पोर्टल और मोबाइल एप लांच किया – ई सम्पदा
  • सार्वजनिक स्वास्थ्य निगरानी के लिए किस संस्थान ने हाल ही में ‘विजन-2035’ नाम से श्वेत पत्र जारी किया – नीति आयोग
  • लद्दाख में स्थित किस झील को हाल ही में रामसर कन्वेंशन की सूची में जोड़ा गया है – त्सो कर झील
  • हाल ही में सलाहकार प्रज्ञा पहल की शुरुवात किस केंद्रीय मंत्री ने की – नरेंद्र सिंह तोमर
  • किस तिथि से देश भर में सभी वाहनों के लिए FASTag को अनिवार्य कर दिया जाएगा – 1 जनवरी 2021
  • ‘आत्मनिर्भर भारत और वैश्विक कल्याण के लिए विज्ञान’ किस दिवस की थीम रखी गई – भारतीय अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव 2020
  • हाल ही में केंद्र सरकार ने दिवाला और दिवालियापन संहिता के निलंबन को कब तक के लिए बढ़ा दिया है – मार्च 2021
  • ‘द् लैंसेट’ में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक भारत में पिछले साल वायु प्रदूषण के कारण कितने लोगों की मौत हुईं – 16.7 लाख
  • भारत-जापान संवाद सम्मेलन 2020 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसकी स्थापना का सुझाव दिया – बौद्धिक पुस्तकालय
  • किस निगरानी पोत को हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल में शामिल किया गया – सुजीत
  • सीबीआई ने किस कंपनी पर 7926 करोड़ रुपयों की बैंक धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया – ट्रांसटॉय इंडिया लिमिटेड
  • कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने किस स्थान पर ऊर्जा क्षेत्र में कौशिल विकास हेतु उत्कृष्टता केंद्र खोलने का निर्णय किया – गुरुग्राम
  • वाणिज्यिक व उद्योग मंत्रालय और आयुष मंत्रालय आयुष निर्यात बढाने हेतु किस परिषद का गठन करने जा रहे हैं – निर्यात संवर्धन परिषद
  • माइक्रोसॉफ्ट ने इमेजिन कप 2021 के भारत संस्करण के लिए कौनसे नॉलेज पोर्टल की शुरुवात की है – राष्ट्रीय कौशल विकास निगम
  • भारतीय रेल को किस रेल कॉरिडोर के लिए पर्यावरण मंजूरी मिल गई है – मुम्बई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर
  • मिग-29 के किस पायलट का शव हाल ही में समुद्रतल से प्राप्त हुआ है – कमांडर निशांत सिंह
  • मध्यप्रदेश के किन दो शहरों को हाल ही में यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया है – ग्वालियर व ओरछा
  • भारत सरकार ने नई बैग पॉलिसी के तहत बैग के भार की अधिकतम मात्रा कितनी तय की गई है – 5 किलोग्राम
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कहाँ पर एन.एच-19 6 लेन सड़क का उद्घाटन किया – वाराणसी-प्रयागराज
  • सन्नी देओल पंजाब के गुरदासपुर से भाजपा सांसद कौन हैं जिन्हें हाल ही में केंद्र सरकार ने वाई-श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई – सन्नी देओल
  • हाल ही में युद्धपोत हिमगिरि का कहाँ पर जलावरण किया गया – कोलकाता
  • फार्च्यून इंडिया ने हाल ही में देश की 500 दिग्गज कंपनियों की सूची को जारी की, इसमें शीर्ष पर कौनसी कंपनी है – रिलायंस इंडस्ट्री

भारतीय राज्य

  • 31 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किस राज्य में एम्स की आधारशिला रखी – गुजरात
  • भारत का पहला परागकर्ता पार्क किस राज्य में स्थापित किया जा रहा है – उत्तराखंड
  • केंद्र सरकार ने AFSPA के तहत 30 दिसंबर 2020 को किस राज्य के पूरे क्षेत्र को अशांत क्षेत्र घोषित किया गया – नागालैंड
  • भारत का पहला शोसल इम्पैक्ट बॉन्ड कौनसा राज्य लांच करने जा रहा है – महाराष्ट्र
  • भारत का कौनसा राज्य विवाह में पारदर्शिता लाने संबंधी कानून लाने की योजना बना रहा है – असम
  • किस राज्य सरकार ने 9 दिसंबर 2020 को विधानसभा में गौ हत्या विरोधी बिल को पास किया है – कर्नाटक
  • किस राज्य ने हाल ही में भारत के पहले पोलिनेटर पार्क का उद्घाटन किया – उत्तराखंड
  • किस राज्य ने हाल ही में नई सौर ऊर्जा नीति लांच की – गुजरात
  • किस राज्य ने हाल ही में जानवरों के लिए पहला इको ब्रिज बनाया है – उत्तराखंड
  • किस राज्य ने एकमुश्त में बिजली बिल भुगतान की योजना बनाई है – गोवा
  • राज्य सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग को प्रतिबंधित करने वाले एक बिल को हाल ही में पास किया – आंध्र प्रदेश
  • भारत के किस राज्य ने जाति आधारित कालोनियों के नाम में परिवर्तन के लिए प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की – महाराष्ट्र
  • किस राज्य ने ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगाने संबंधी विधेयक को पारित किया – आंध्र प्रदेश
  • किस राज्य सरकार ने सरकारी योजनाओं के वितरण के लिए ”द्वारे सरकार” प्रोग्राम की शुरुवात की – पश्चिम बंगाल
  • किस राज्य के मंत्री अनिल विज कोविड-19 की दवाई प्राप्त करने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाये गए – हरियाणा
  • भारत के किस राज्य की सरकार फिल्म व मनोरंजन क्षेत्र को उद्योग का दर्जा देने पर विचार कर रही है – महाराष्ट्र
  • खादी व ग्रामोद्योग आयोग ने हाल ही में किस राज्य में ‘मोनपा हस्तनिर्मित कागज निर्माण इकाई की शुरुवात की है – अरुणाचल प्रदेश
  • हाल ही में मयिलादुथुराई को किस राज्य का नया जिला घोषित किया गया – तमिलनाडु
  • हाल ही में गृह मंत्री द्वारा किस राज्य में थौबल बहुउद्देश्यीय परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया – मणिपुर
  • किस राज्य ने हाल ही में स्कूलों में सिक्ख गुरुओं का इतिहास पढ़ाए जाने का निर्णय लिया – उत्तर प्रदेश
  • भारत की पहली लिथियम रिफायनरी किस राज्य में स्थापित की जाएगी – गुजरात
  • हाल ही में किस भारतीय राज्य ने राज्य सरकार के कर्मचारियों को ऑफिस में जींस व टीशर्ट पहनकर आने पर प्रतिबंध लगा दिया है – महाराष्ट्र
  • किस राज्य की सरकार ने हाल ही में शादी समारोह के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य कर दिया है – गुजरात
  • किस राज्य ने हाल ही में धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक-2020 पारित किया – मध्यप्रदेश
  • सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किस राज्य में सोन नदी पर कोलीवर पुल का उद्घाटन किया – बिहार
  • किस राज्य में भारत का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम बनने जा रहा है – ओडिशा
  • एशियन विकास बैंक ने किस भारतीय राज्य को 2100 करोड़ रुपये के ऋण देने को मंजूरी प्रदान की है – त्रिपुरा
  • भारत का पहला जेंडर डेटा हब किस राज्य में स्थापित किया जाएगा – केरल
  • बंगाल के पहले गैस व तेल रिजर्व में किस तेल कंपनी ने उत्पाद शुरु किया – ONGC
  • सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किस राज में 18 राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया – राजस्थान
  • हाल ही में किस राज्य सरकार ने जल्लीकट्टू के सशर्त आयोजन की मंजूरी दे दी है – तमिलनाडु
  • किस राज्य ने हाल ही में बंदरों हेतु बचाव व पुनर्वास केंद्र की स्थापना की – तेलंगाना
  • हाल ही में भारत की पहली हाइपरसोनिक पवन सुरंग सेवा का उद्घाटन कहाँ पर किया गया – हैदराबाद
  • किस राज्य ने जबरन धर्मांतरण के विरुद्ध कानून पास किया – हिमाचल प्रदेश
  • किस राज्य के जेवर में बनने वाले हवाई अड्डे को द् नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट नाम दिया गया  – उत्तर प्रदेश
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के किस क्षेत्र में विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया – कच्छ
  • किस राज्य की सरकार ने अपने लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने की घोषणा की – बिहार
  • कोरोना संकट में छात्रों की पढ़ाई बाधित होने के चलते किस राज्य ने छात्रों को मुफ्त टैबलेट बांटने की घोषणा की – हरियाणा
  • तेलंगाना हाई कोर्ट की पहली महिला चीफ जस्टिस कौन बनीं – जस्टिस हिमा कोहली

नियुक्ति

  • हाल ही में एसोचैम का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है – विनीत कुमार
  • एशिया पैसिफिक ब्राडकास्टिंग यूनियन का उपाध्यक्ष  हाल ही में किसे बनाया गया – शशि शेखर वेम्पति
  • स्क्वैश की वैश्विक संस्था वर्ल्ड स्क्वैश फेडरेशन ने हाल ही में इंग्लैंड की किस युवती को फेडरेशन का अध्यक्ष नियुक्त किया – जेना वोल्ड्रिज
  • भाजपा नेता सुशील मोदी को हाल ही में किस राज्य से राज्यसभा सांसद चुना गया – बिहार
  • किसे हाल ही में सेना का उपप्रमुख नियुक्त किया गया – ले. जनरल परमजीत सिंह
  • हाल ही में इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पहली महिला वाइस चांसचल कौन बनी – संगीता श्रीवास्तव

निधन

  • हाल ही में किस राज्य विधान परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष का निधन हो गया – एस. एल. धर्मे गौड़ा
  • सुनील कोठारी का हाल ही में निधन हो गया, वे किस क्षेत्र से संबंधित थे – नृत्य इतिहासकार
  • फ्रांस के किस डिजाइनर का हाल ही में 98 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया – पियरे कार्डियन
  • भारतीय फुटबालर निखिल नंदी का हाल ही में निधन हो गया, इन्होंने किस साल ओलंपिक में भाग लिया था – 1956 में
  • इंग्लैंड के किस क्रिकेटर का हाल ही में निधन हो गया – जॉन एडरिक
  • किस भारतीय फिल्म अभिनेता व निर्देशक का हाल ही में कोलकाता में निधन हो गया – जगन्नाथ गुहा
  • हाल ही में किस वरिष्ठ कांग्रेसी नेता का निधन हो गया – मोतीलाल वोरा
  • साल 1959 में हिंद केसरी से सम्मानित किस भारतीय पहलवान का हाल ही में निधन हो गया – श्रीपति खचराले
  • किस कन्नड़ कवि व संस्कृत के विद्वान का हाल ही में निधन हो गया – बननंजय गोविंदाचार्य
  • किस हिंदी लेखक का हाल ही में निधन हो गया – मधुकर गंगाधर
  • किस अभिनेता का हाल ही में 84 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया – रवि पटवर्धन
  • भारत के पड़ोसी देश के पूर्व प्रधानमंत्री जफरुल्लाह जमाली का हाल ही में निधन हो गया – पाकिस्तान
  • कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद किस राज्यसभा सांसद का हाल ही में निधन हो गया – अजय भारद्वाज

विज्ञान व तकनीक

  • हाल ही में भारतीय नौसेना और DRDO ने किस स्वदेशी एयर ड्राप कंटेनर का परीक्षण किया – SAHAYAK – NG
  • भारतीय मौसम विज्ञान ने किस केंद्र शासित प्रदेश में एक मौसम विज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया है – लद्दाख
  • किसने सभी डेटा संबंधी आवश्यकताओं हेतु एकल समाधान के रूप में डिजिटल ओशन लांच किया – केंद्रीय विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने देश में निर्मित पहली निमोनिया की वैक्सीन लांच की है, उसका नाम क्या है – ‘न्यूमोसिल’
  • इसरो ने किस आईआईटी में अंतरिक्ष हेतु क्षेत्रीय शैक्षणिक केंद्र स्थापित करने की घोषणा की – IIT वाराणसी
  • कौनसा अंतरिक्ष यान क्षुद्रग्रह के नमूने लेकर हाल ही में पृथ्वी पर लौटा – हायाबुसा 2
  • भारतीय नौसेना ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण कहाँ पर किया – बंगाल की खाड़ी

खेल जगत

  • बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने किस देश के सटलर निकितन खाकीमोव पर सट्टेबाजी और अनियमित मैच परिणामों के आरोप में 5 साल का प्रतिबंध लगा दिया – रूस
  • हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं के अध्यक्ष कौन बने – चेतन शर्मा
  • साल 2022 के आईपीएल में कुल कितनी टीमें खेलेंगी – 10
  • अब तक सात बार फार्मूल वन रेस के किस विजेता को हाल ही में बीबीसी द्वारा साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया – लुईस हैमिल्टन
  • खेल मंत्रालय ने खेलो इंडिया में कौनसे चार नए खेल जोड़े – गटका, कलारीपयट्टू, मल्लखंब, थांग-ता
  • किस भारतीय आलराउंडर क्रिकेटर ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की – विजय कुमार यो महेश
  • किस देश के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की – पाकिस्तान
  • 2022 में होने वाले महिला क्रिकेट विश्वकप का पहला मैच कब होगा – 4 मार्च 2022
  • भारतीय क्रिकेट टीम के किस विकेट कीपर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्साय लेने की घोषणा की है – पार्थिव पटेल
  • अबू धाबी ग्रैंड प्रिक्स 2020 के आखरी सीजन का खिताब किसने जीता – मैक्स वेरस्टैपेन
  • हाल ही  में किस टेनिस खिलाड़ी ने दुबई में आईटीएफ डबल्स का खिताब अपने नाम किया – अंकिता रैना
  • हाल ही में दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम का कप्तान किसे बनाया गया है – क्विंटन डिकाक
  • कोरोना संकट के चलते मालदीव की जगह अब कौनसा देश ‘हिंद महासागर द्वीप खेल 2023’ का आयोजन करेगा – मेडागास्कर
  • अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने अब किस खेल को ओलंपिक खेलों में जोड़ लिया है – ब्रेकडांस
  • किसने हाल ही में फार्मूला वन सखिर ग्रैंड पिक्स का खिताब अपने नाम किया – सर्जिया पेरेज
  • किस देश के टेनिस खिलाड़ी एनरिक लोपेज पर 2017 में मैच फिक्सिंग के आरोप में 8 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया – स्पेन

आर्थिक जगत

  • इनकम टैक्स रिटर्न करने की तारीख को केंद्र सरकार ने कब तक के लिए बढ़ा दिया है – 10 जनवरी 2021
  • रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 23 दिसंबर 2020 को कोल्हापुर में किस बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया – सुभद्रा लोकल एरिया बैंक
  • किस बैंक ने हाल ही में ‘रूपे सेलेक्ट’ डेबिड कार्ड लांच किया – सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • किस बैंक ने हाल ही में नया प्लेटफार्म इनफिनिट इंडिया लांच किया – आईसीआईसीआई
  • आरबीआई ने किस बैंक पर लगे प्रतिबंध को अब 31 मार्च 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है – पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक
  • RBI ने केरल स्थित द् अर्बन कोऑपरेटिव बैंक पर कितने रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया है – 50 लाख
  • केंद्र सरकार ने कोविड-19 के प्रभाव से देश के गरीब व कमजोरों को बचाने हेतु विश्व बैंक से कितना कर्जा लिया – 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर
  • रिजर्व बैंक ने किस तारीख से Real Time Gross Settlement (RTGS) प्रणाली को अब 24 घंटे के लिए शुरु कर दिया – 14 दिसंबर 2020
  • हाल ही में डाबर इंडिया लिमिटेड ने किस भारतीत फिल्म अभिनेता को डाबर च्यवनप्राश का ब्रांड अम्बेस्डर बनाया – अक्षय कुमार
  • वालमार्ट ने किस साल तक भारत से 10 अरब डॉलर का निर्यात करने की घोषणा की है – 2027
  • रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने महाराष्ट्र में अवस्थित किस बैंक का हाल ही में लाइसेंस रद्द कर दिया – कराड जनता सहकारी बैंक लिमिटेड
  • किस बैंक ने हाल ही में iMobile Pay एप लांच की – ICICI बैंक
  • रिजर्ब बैंक ऑफ इंडिया की दिसंबर 2020 की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद नई रेपो दर क्या है – 4 प्रतिशत
  • भारत का विदेशी मुद्रा भंडार कितना हो गया है – 574.8 बिलियन डॉलर
  • सुप्रीम कोर्ट ने कितने श्रेणियो के ऋण ब्याज में छूट देने के लिए निर्देश दिये – आठ

सम्मान व पुरस्कार

  • हाल ही में ग्लोबल सॉकर अवार्ड्स में क्रिस्टियानो रोनाल्डो को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया – प्लेयर ऑफ द् सेंचुरी
  • हाल ही में दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ ने अपने किस पूर्व अध्यक्ष की प्रतिमा का अनावरण किया – अरुण जेटली
  • अमेरिका ने नरेंद्र मोदी के साथ अन्य किन देशों के प्रधानमंत्रियों को लीजन ऑफ मेरिट से सम्मानित किया – जापान व आस्ट्रेलिया
  • किस भारतीय फिल्म अभिनेता को अमेरिका के न्यूजर्सी में लाइफटाइम अर्चीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया –धर्मेंद्र
  • हाल ही में ग्लोबल विजनरी ऑफ सस्टेनेबल बिजनेस एंड पीस अवार्ड किसने जीता – रतन टाटा
  • भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवडे को हाल ही में किस देश ने गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया – सऊदी अरब
  • टाइम पत्रिका ने इस बार किसे पर्सन ऑफ द् ईयर के लिए नामित किया – जो बेडेन व कमला हैरेस
  • ‘द सिटी एंड द् सी’ के लेखक कौन हैं जिन्हें हाल ही में तीसरे रवींद्रनाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया – राजकमल झा
  • हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के निवेश प्रोत्साहन पुरस्कार को किसने जीता – इनवेस्ट इंडिया
  • हाल ही में किसे एशियन ऑफ द् ईयर से सम्मानित किया गया – अदार पूनावाला
  • 93वें अकादमी पुरस्कारों के लिए किस भारतीय लघु फिल्म को आधिकारिक प्रविष्टि के लिए चुना गया – शेमलेस

अन्य

  • फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने अपनी आत्मकथा ‘I am not Messiah’ लांच की, ये किसने लिखी – मीना अय्यर
  • मानव स्वतंत्रता सूचकांक 2020 में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ – 111वां स्थान
  • मानव विकास सूचकांक – 2020 में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ – 131वां
  • हाल ही में किस बैंक ने अपने बड़ौदा गोल्ड लोन के अंतर्गत आत्मनिर्भर महिला योजना की शुरुवात की – बैंक ऑफ बड़ौदा
  • सरकार ने किस योजना के तहत पूरे देश में सार्वजनिक वाई फाई हाटस्पॉट स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है – पीएम वाणी योजना
  • केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के लिए कितनी धनराशि को मंजूरी प्रदान की है – 22,810 करेड़ रुपये

 

दिसंबर में पड़ने वाले राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय दिवस

  • 1 दिसंबर – विश्व एड्स दिवस
  • 11 दिसंबर – अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस
  • 12 दिसंबर – अंतर्राष्ट्रीय तटस्थता दिवस
  • 16 दिसंबर – विजय दिवस
  • 18 दिसंबर – अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस
  • 19 दिसंबर – गोवा मुक्ति दिवस
  • 20 दिसंबर – अंतर्राष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस
  • 22 दिसंबर – राष्ट्रीय गणित दिवस
  • 23 दिसंबर – राष्ट्रीय किसान दिवस
  • 24 दिसंबर – राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस
  • 25 दिसंबर – सुशासन दिवस
  • 27 दिसंबर – महामारी की तैयारी के पहले अंतर्राष्ट्रीय दिवस

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?