तमिलनाडु सामान्य ज्ञान (Tamil Nadu General Knowledge)

तमिलनाडु सामान्य ज्ञान (Tamil Nadu General Knowledge)भारत के 28 राज्यों में से एक तमिलनाडु राज्य भारत की मुख्य भूमि पर स्थित भारत का दक्षिणतम राज्य है। ये मूल रूप से तमिलहम के नाम से जाना जाता था। इसकी राजधानी चेन्नई है जिसे पहले मद्रास के नाम से जाना जाता था। इस राज्य का इतिहास अत्यधिक प्राचीन है। यहाँ पर चोल, पल्लव और पाण्ड्य शासकों ने शासन किया। ये राज्य बहुमुखी प्रतिभाओं के धनी, पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न अब्दुल कलाम की भी जन्मभूमि है।

तमिलनाडु : एक नजर में (Tamil Nadu at a Glance)

राज्यतमिलनाडु
राजधानीचेन्नई
स्थापना दिवस14 अप्रैल
वर्तमान राज्यपालरवींद्र नारायण रवि
वर्तमान मुख्यमंत्रीएम. के. स्टालिन
उच्च न्यायालयमद्रास हाई कोर्ट
क्षेत्रफल130060 वर्ग किमी.
जनसँख्या7,21,47.030
लोकसभा सीटें39
राज्यसभा सीटें19
विधानसभा सीटें234
कुल जिले38
राजकीय पुष्पग्लोरी लिली
राजकीय पक्षीपन्ना कबूतर
राजकीय पशुकाला हिरन
राजकीय वृक्षपालमेरा पाम
राजकीय खेलकबड्डी
लिंगानुपात995
प्रथम मुख्यमंत्रीपी. एस. कुमारस्वामी राजा (26 जनवरी 1950)
भाषातमिल
लोकनृत्यभरतनाट्यम
नदियाँकावेरी
जनजातियाँटोडा, कोटा, बड़गा, तोडकोटा

तमिलनाडु की भौगोलिक स्थिति –

इसके पूर्व में बंगाल की खाड़ी और दक्षिण में हिन्द महासागर है। इसकी सीमा केरल, कर्नाटक और आन्ध्र प्रदेश से लगती है। इसके अतिरिक्त इसकी समुद्री अंतर्राष्ट्रीय सीमा श्रीलंका से मिलती है। इसी के रामनाथपुरम जिले में स्थित पंबन द्वीप या रामेश्वरम द्वीप स्थित धनुष्कोडी से रामसेतु की शुरुवात होती है।

तमिलनाडु में कुल 38 जिले हैं –

चेन्नई, कन्याकुमारी, मदुरै, नीलगिरि, तिरुचिरापल्ली, कोयंबटूर, कांचीपुरम, रामनाथपुरम, तंजावुर, वेल्लोर, अरियालुर, कुड्डालोर, धर्मपुरी, डिंडीगुल, इरोड, करूर, कृष्णागिरी, नागपट्टिनम, नमक्कल, पेरांबलूर, पुदुक्कोट्टई, शिवगंगा, सलेम, तिरुवल्लुर, थेनी, तिरुवल्लुर, तिरुवरुर, थुडुक्कुडी, तिरुनेलवेली, तिरुपुर, विरुवन्नामलई,विरुधुनगर,विलुप्पुरम, मयिलादुथुराई।

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?