डेली करेंट अफेयर्स 12 नवंबर 2022 | Daily Current Affairs in Hindi

कौनसा देश विश्व में बाजरे का सबसे बड़ा उत्पादक है ? QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में कौनसा देश है शीर्ष पर, IBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप, रिलायंस जियो अब किन शहरों में देगा 5जी सेवा ?

1 – विश्व में बाजरे का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौनसा है ?

उत्तर – भारत।

भारत में बाजरे कुल वैश्विक उत्पादन का 41 प्रतिशत हिस्सा उत्पादित होता है। यह भारत को विश्व का अग्रणी उत्पादक राष्ट्र बनाता है।

2 – QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में टॉप-10 विश्वविद्यालयों में सर्वाधिक किस देश के हैं ?

उत्तर – चीन।

QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 के महाद्वीप के टॉप 10 विश्वविद्यालयों में 5 (सर्वाधिक) विश्वविद्यालय चीन के हैं। इस रैकिंग में भारत के 118 विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया था। जिनमें सबसे ऊपर आईआईटी बॉम्बै है जो इस रैंकिंग में 40वें स्थान पर है।

3 – IBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी कौनसा देश करेगा ?

उत्तर – भारत।

भारत 2023 में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (IBA) की महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी करने जा रहा है।

4 – रिलायंस जियो ने अब किन शहरों को 5जी सेवाएं देना शुरु कीं ?

उत्तर – बेंग्लुरु, हैदराबाद

5 – किस देश की सरकार ने साल 2027 तक ब्याजमुक्त बैंकिंग प्रणाली लांच करने की घाषणा की है ?

उत्तर – पाकिस्तान

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?