डेली करेंट अफेयर्स 13 दिसंबर 2022 | Daily Current Affairs in Hindi

प्रश्न – किस देश के साथ भारत ने माइग्रेशन और मोबिलिटी पर संयुक्त घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं ?
उत्तर – फिनलैंड
प्रश्न – घरेलू तकनीक से निर्मित लिथियम आयन सेल बेचने के लिए BIS सर्टिफिकेशन हासिल करने वाली भारत की पहली कंपनी कौनसी है ?
उत्तर – गोदी इंडिया
प्रश्न – नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप कंपटीशन 2022 में विमन एयर पिस्टल नेशनल चैंपियनशिप का टाइटल किसने जीता ?
उत्तर – दिव्या टीएस
प्रश्न – दुनिया का पहला कमर्शियल लूनर लैंडर किस स्पेस एजेंसी द्वारा लांच किया गया है ?
उत्तर – आईस्पेस (जापान)
प्रश्न – लॉस एंजेल्स फिल्म क्रिटिक्स एसोसिएशन का बेस्ट म्यूजिक स्कोर अवार्ड किसने जीता ?
उत्तर – एमएम केरावनी

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?