डेली करेंट अफेयर्स 14 दिसंबर 2022 | Daily Current Affairs in Hindi

प्रश्न – हर साल ऊर्जा संरक्षण दिवस कित तिथि को मनाया जाता है ?

उत्तर – 14 दिसंबर

प्रश्न – भारत की पहली मास सेगमेंट फ्लेक्स फ्यूल प्रोटोटाइप कार किस कंपनी द्वारा लांच की गई है ?

उत्तर – मारुति सुजुकी इंडिया

प्रश्न – नवंबर 2022 के लिए आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द् ईयर किसे चुना गया है ?

उत्तर – जोस बटलर (इंग्लैंड)

प्रश्न – नवंबर 2022 के लिए आईसीसी विमन प्लेयर ऑफ द् ईयर किसे चुना गया है ?

उत्तर – सिदरा अमीन (पाकिस्तान)

प्रश्न – विश्व स्वास्थ्य संगठन का अगला प्रमुख वैज्ञानिक किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर – जेरेमी फर्रार

प्रश्न – अगली पीढ़ी के लिए दुनिया का पहला टोबैको लॉ किस देश द्वारा पारित किया गया है ?

उत्तर – न्यूजीलैंड

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?