डेली करेंट अफेयर्स 13 जनवरी 2023 | Daily Current Affairs in Hindi

प्रश्न – स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के 23 स्थलों में से ‘कुमारकोम और बेपोर’ किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर – केरल
प्रश्न – 28 फरवरी को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2023 की थीम क्या रखी गई है ?
उत्तर – ‘Global Science for Global Wellbeing’
प्रश्न – हाल ही में चर्चा में रहा भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है ?
उत्तर – उड़ीसा
प्रश्न – भारत सरकार की एकीकृत खाद्य सुरक्षा योजना का क्या नाम रखा गया है ?
उत्तर – प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
प्रश्न – सर्वश्रेष्ठ मूल गीत श्रेणी में पहला गोल्डन ग्लोबर पुरस्कार किस गाने को प्रदान किया गया ?
उत्तर – नातु नातु (फिल्म-RRR)
प्रश्न – स्कूल ऑफ लाजिस्टिक्स, वाटरवेज एण्ड कम्युनिकेशन का उद्घाटन कहाँ पर किया गया ?
उत्तर – अगरतला
प्रश्न – फ्रांस की फुटबाल टीम के कप्तान कौन हैं जिन्होंने संन्यास लेने की घोषणा की ?
उत्तर – ह्यूगो लोरिस

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?