डेली करेंट अफेयर्स 14 जनवरी 2023 | Daily Current Affairs in Hindi

प्रश्न – हाल ही में भारत के किस राज्य में डॉटफेस्ट फेस्टिवल का आयोजन किया गया ?

उत्तर – ओडिशा

प्रश्न – मिस यूनिवर्स 2022 के रूप में किसे चुना गया है ?

उत्तर – आर’गैब्रियल

प्रश्न – यूरोजोन में शामिल होने वाला 20वां देश कौनसा है ?

उत्तर – क्रोएशिया

प्रश्न – वेल्स के किस स्टार फुटबॉलर ने हाल ही में फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की ?

उत्तर – गैरेथ बेल

प्रश्न – हाल ही में किस देश ने इबोला बीमारी के अंत की घोषणा की है ?

उत्तर – युगांडा

प्रश्न – हाल ही में लिखी गई पुस्तक ‘इरफान खान लाइफ इन मूवी’ की लेखिका कौन हैं ?

उत्तर – शुभ्रा गुप्ता

प्रश्न – हाल ही में तेलंगाना की पहली महिला मुख्य सचिव किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर – शांति कुमारी

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?