डेली करेंट अफेयर्स 17 जनवरी 2023 | Daily Current Affairs in Hindi

प्रश्न – हाल ही में डाइटरी सप्लीमेंट पर सर्वेक्षण किस संस्था द्वारा जारी किया गया है ?

उत्तर – भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण

प्रश्न – हाल ही में Global Risks Report 2023 किसके द्वारा जारी की गई ?

उत्तर – विश्व आर्थिक मंच

प्रश्न – हाल ही में भारत के रक्षा मंत्री द्वारा संजीव सान्याल की कौनसी पुस्तक का विमोचन किया गया ?

उत्तर – रिवॉल्यूशनरी – द् अदर स्टोरी ऑफ हाउ इंडिया वॉन इट्स फ्रीडम

प्रश्न – जापान के साथ Reciprocal Access Agreement करने वाला पहला यूरोपीय देश कौनसा है ?

उत्तर – यूनाइटेड किंगडम

प्रश्न – ‘साझा स्कूल बस प्रणाली’ और कृषि प्रतिक्रिया वाहन योजना किस राज्य द्वारा शुरु की गई है ?

उत्तर – मेघालय

प्रश्न – विशाखापट्टनम से किस स्थल को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हाल ही में लांच किया गया ?

उत्तर – सिकंदराबाद

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?