डेली करेंट अफेयर्स 18 जनवरी 2023 | Daily Current Affairs in Hindi

प्रश्न – महिला IPL के मीडिया राइट्स किस कंपनी को प्राप्त हुए हैं ?

उत्तर – वायाकॉम 18

प्रश्न – ग्रामीण स्वास्थ्य सांख्यिकी रिपोर्ट किस संस्था द्वारा जारी की गई है ?

उत्तर – स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय

प्रश्न – यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने पुष्पक योजना के तहत किसके साथ भागीदारी की है ?

उत्तर – गरुण एयरोस्पेस

प्रश्न – हाल ही में चर्चा में रही ‘पाइनएप्पल एक्सप्रेस’ घटना किस क्षेत्र से संबंधित है ?

उत्तर – मौसम विज्ञान

प्रश्न – अर्मेनिया में भारत का अगला राजदूत किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर – नीलाक्षी साहा सिन्हा

प्रश्न – मार्शल आइलैंड्स में भारत का अगला राजदूत किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर – सिबी जॉर्ज

प्रश्न – कौनसा देश अपने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत के पहले प्रधानमंत्री नेहरू जी के चित्र सहित डाक टिकट जारी करने जा रहा है ?

उत्तर – श्रीलंका

प्रश्न – अजंता एलोरा फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का गोल्डन अवार्ड किस फिल्म को दिया गया ?

उत्तर – नानेरा

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?