डेली करेंट अफेयर्स 18 मार्च 2023 | Daily Current Affairs in Hindi

प्रश्न – वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने वाली पहली महिला लोको पायलट कौन हैं ?

उत्तर – सुरेखा यादव

प्रश्न – कौनसा राज्य अपनी पहली इलेक्ट्रिक रेल चलाने जा रहा है ?

उत्तर – मेघालय

प्रश्न – Startup Engagement Group की बैठक का आय़ोजन किस राज्य में किया जाएगा ?

उत्तर – सिक्किम

प्रश्न – हाल ही में केंद्रीय कृषि मंत्री द्वारा किस राज्य में एग्रीयूनिफेस्ट का उद्घाटन किया गया ?

उत्तर – कर्नाटक

प्रश्न – सेंट्रल बैंकिंग अवार्ड्स 2023 में गवर्नर ऑफ द् ईयर से किसे सम्मानित किया गया ?

उत्तर – शशिकांत दास

प्रश्न – नाटो का कौनसा सदस्य देश यूक्रेन को मिग-29 लड़ाकू विमान देगा ?

उत्तर – पोलैण्ड

प्रश्न – CISF में पूर्व अग्निवीरों को कितने प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा ?

उत्तर – 10 प्रतिशत

प्रश्न – स्काईट्रैक्स द्वारा जारी हवाई अड्डों की रिपोर्ट के अनुसार शीर्ष पर कौनसा एयरपोर्ट है ?

उत्तर – सिंगापुर चांगी एयरपोर्ट

प्रश्न – के. कृतिवासन हाल ही में किस कंपनी के एमडी व सीईओ बने हैं ?

उत्तर – टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज

प्रश्न – किस देश ने सुरक्षा कारणों के चलते चीनी एप टिकटॉक को सरकारी फोन पर प्रतिबंधित कर दिया है ?

उत्तर – यूके

प्रश्न – मुम्बई इंडियंस टीम की ऑफिसियल बैंकिंग पार्टनर कौनसी बैंक है ?

उत्तर – IDFC फर्स्ट बैंक

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?