डेली करेंट अफेयर्स 19 मार्च 2023 | Daily Current Affairs In Hindi

प्रश्न – हाल ही में नेपाल का नया उपराष्ट्रपति किसे चुना गया ?

उत्तर – रामसहाय प्रसाद यादव

प्रश्न – हाल ही में किस राज्य ने 3 नए मण्डलों और 19 जिलों के गठन की घोषणा की है ?

उत्तर – राजस्थान

प्रश्न – अफ्रीका-भारत क्षेत्र प्रशिक्षण अभ्यास के दूसरे संस्करण की मेजबानी कौन करेगा ?

उत्तर – भारतीय सेना

प्रश्न – केंद्रीय मंत्रिमण्डल ने आईपीओ के माध्यम से किसे स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध करने की मंजूरी प्रदान की है ?

उत्तर – IREDA

प्रश्न – अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय ने यूक्रेन अपराधों पर किस देश के राष्ट्रपति के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है ?

उत्तर – रूस

प्रश्न – हाल ही में भारत और श्रीलंका ने नई दिल्ली में किस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया ?

उत्तर – जेफी बाबा

प्रश्न – हॉकी इंडिया वार्षिक पुरस्कारों में प्लेयर ऑफ द् ईयर 2022 का कौनसा खिताब हार्दिक सिंह व सविता पुनिया ने जीता ?

उत्तर – बलबीर सिंह सीनियर पुरस्कार

प्रश्न – हाल ही में स्पेस सूट की नई पीढ़ी का अनावरण किसने किया ?

उत्तर – नासा

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?