डेली करेंट अफेयर्स 2 मई 2023 | Daily Current Affairs In Hindi

प्रश्न – भारत की किस एयरलाइन ने दिवालियापन के लिए आवेदन किया है ?

उत्तर – गो फर्स्ट एयरलाइन

प्रश्न – आईसीसी की टेस्ट टीमों की रैंकिंग में शीर्ष पर कौनसे देश की क्रिकेट टीम है ?

उत्तर – इंडिया

वन लाइनर करेंट अफेयर्स –

प्रश्न – 2 मई को हर साल कौनसा दिवस मनाया जाता है ?

उत्तर – अंतर्राष्ट्रीय खगोल विज्ञान दिवस

प्रश्न – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले किस राज्य में योग महोत्सव का आयोजन किया गया ?

उत्तर – राजस्थान

प्रश्न – भारतीय वायुसेना की अंडमान निकोबार कमांड का नया कमांडर इन चीफ किसे बनाया गया है ?

उत्तर – एयर मार्शल साजू बालकृष्णन

प्रश्न – परमाणु ऊर्जा परियोजनाओं के लिए NTPC ने किसके साथ समझौता किया ?

उत्तर – NPCIL

प्रश्न – वैज्ञानिकों ने चंद्रमा की मिट्टी से किस तत्व को अलग किया है ?

उत्तर – ऑक्सीजन

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?