इतिहासकार रणजीत गुहा का निधन

इतिहासकार रणजीत गुहा का निधन –

इनका जन्म 23 मई 1923 को अविभाजित भारत के वर्तमान बांग्लादेश के क्षेत्र में हुआ था। बाद में इनका परिवार कोलकाता आकर बस गया। इन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय से इतिहास में स्नातकोत्तर की पढ़ाई की। ये 1998 में ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी से रिटायर हुए थे।

वन लाइनर करेंट अफेयर्स –

प्रश्न – विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर – 3 मई

प्रश्न – संयुक्त राष्ट्र के अनुसार सूडान में संघर्ष के चलते कितने लोग देश छोड़कर जा चुके हैं ?

उत्तर – 1 लाख

प्रश्न – किस संस्थान ने अपने 60वें स्थापना स्थापना दिवस पर हीरक जयंती मनाई ?

उत्तर – भारतीय विदेशी व्यापार संगठन

प्रश्न – फास्टैग प्रणाली के माध्यम से टोल कलैक्शन ने कितना रिकॉर्ड संग्रहण किया ?

उत्तर – 193 करोड़ रुपये से अधिक

प्रश्न – सरकार ने उच्च ईपीएफ पेंशन के विकल्प को कब तक के लिए बढ़ा दिया है ?

उत्तर – 26 जून

प्रश्न – हाल ही में ग्रुप पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकल बेनिफिट स्कीम किसने शुरु की ?

उत्तर – LIC

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?