डेली करेंट अफेयर्स 20 नवंबर 2022 | Daily Current Affairs in Hindi

प्रश्न – भारत की सबसे लम्बी रेल विवेक एक्सप्रेस (डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी) अब सप्ताह में कितने दिन चला करेगी ?

उत्तर – 2 दिन

प्रश्न – हाल ही में गांधी मंडेला पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया ?

उत्तर – दलाई लामा

प्रश्न – किस पूर्व नौकरशाह को हाल ही में चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है ?

उत्तर – अरुण गोयल

प्रश्न – आसियान इंडिया म्यूजिक फेस्टिवल के दूसरे संस्करण का आयोजन कहाँ पर किया गया ?

उत्तर – दिल्ली

प्रश्न – लेखाकारों की 21वीं विश्व कांग्रेस का आयोजन कहाँ पर किया जा रहा है ?

उत्तर – मुम्बई

प्रश्न – एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) की बैठक कहाँ पर आयोजित हुई ?

उत्तर – बैंकॉक

प्रश्न – बैंकाक में आयोजित एशिया कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट में किस भारतीय ने कांस्य पदक जीता ?

उत्तर – मनिका बत्रा

प्रश्न – ONGC का अगला प्रमुख किसे चुना गया है ?

उत्तर – अरुण कुमार सिंह

प्रश्न – कोरोना महामारी पश्चात नई कंपनियाँ खोलने में शीर्ष राज्य कौनसा है ?

उत्तर – महाराष्ट्र

प्रश्न – हाल ही में कोमोरोस में भारत का अगला राजदूत किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर – बंडारू विल्सनबाबू

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?