डेली करेंट अफेयर्स 21 नवंबर 2022 | Daily Current Affairs in Hindi

प्रश्न – कौनसा राज्य उत्तर पूर्व ओलंपिक खेलों में लगातार दूसरी बार शीर्ष पर रहा ?

उत्तर – मणिपुर

प्रश्न – किस राज्य के मुख्यमंत्री ने हाल ही में ‘अमर सरकार’ पोर्टल लांच किया है ?

उत्तर – त्रिपुरा

प्रश्न – देश का पहला हाथी मृत्यु ऑडिट ढांचा किस राज्य द्वारा पेश किया गया ?

उत्तर – तमिलनाडु

प्रश्न – किस भारतीय को हाल ही में पेरिस में गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया ?

उत्तर – जनरल मनोज पाण्डे

प्रश्न – थाईलैंड में आयोजित एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भारत ने किसमें उत्कृष्टता पुरस्कार जीता ?

उत्तर – परिवार नियोजन नेतृत्व

प्रश्न – एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल रैंकिंग में सबसे कम उम्र के विश्व के शीर्ष खिलाड़ी कौन बने ?

उत्तर – कार्लो अल्कराज (स्पेन)

प्रश्न – कैंब्रिज डिक्शनरी ने Word of the Year 2022 किसे चुना ?

उत्तर – होमर

प्रश्न – उत्तर पश्चिमी अऱब सागर में संयुक्त समुद्री बलों के नेतृत्व वाले ऑपरेशन सी स्वार्ड में किस भारतीय युद्धपोत ने हस्सा लिया ?

उत्तर – आईएनएस त्रिकंद

प्रश्न – मेटा के न्यू इंडिया हेड के रूप में किसे चुना गया है ?

उत्तर – संध्या देवनाथन

प्रश्न – उत्तराखंड के हाईकोर्ट को नैनीताल से कहाँ स्थानांतरित किया जाएगा ? उत्तर – हल्द्वानी

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?