डेली करेंट अफेयर्स 28 जनवरी 2023 | Daily Current Affairs in Hindi

प्रश्न – भारत ने पाकिस्तान को दिए एक नोटिस में किस समझौते में सशोधन की मांग की है ?

उत्तर – सिंधु जल समझौता

प्रश्न – केंद्र सरकार किस स्थान के लिए 41 हजार करोड़ रुपये के अंतर्राष्ट्रीय ट्रांसशिपमेंट पोर्ट की तैयारी कर रहा है ?

उत्तर – ग्रेट निकोबार द्वीप

प्रश्न – 15वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन अगस्त 2023 में कहाँ पर आयोजित किया जाएगा ?

उत्तर – डबरन (दक्षिण अफ्रीका)

प्रश्न – 5वीं स्कॉर्पियन क्लास स्टेल्थ सबमरीन कौनसी है जिसे हाल ही में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया है ?

उत्तर – आईएनएस वागीर

प्रश्न – आईसीसी महिला क्रिकेटर आफ द् ईयर 2022 किसे चुना गया ?

उत्तर – नैट साइबर

प्रश्न – नगरपालिका बांड से संबंधित सूचनाओं के भण्डारण सहित एख सूचना डेटाबेस किसके द्वारा लांच किया गया है ?

उत्तर – सेबी

प्रश्न – किस राज्य ने नाबालिग लड़कियों से विवाह करने वालों को कठोर कानून के तहत कारावास की सजा की घोषणा की है ?

उत्तर – असम

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?