डेली करेंट अफेयर्स 29 जनवरी 2023 | Daily Current Affairs in Hindi

प्रश्न – जी-20 इंटरनेशनल फाइनेंशियल आर्किटेक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक कहाँ पर शुरु हुई ?

उत्तर – चण्डीगढ़

प्रश्न – ‘ट्रेड प्लस वन’ निपटान चक्र शुरु करने वाला दुनिया का दूसरा देश कौनसा है ?

उत्तर – चीन

प्रश्न – ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कर संबंधी मामलों के संबंध में कंजर्वेटिव पार्टी के किसको सरकार से बर्खास्त कर दिया है ?

उत्तर – नादिम जहावी

प्रश्न – पाकिस्तान की सरकार ने पेट्रोल व डीजल की कीमतों में कितने रुपये की वृद्धि की है ?

उत्तर – 35 रुपये

प्रश्न – World Economic Situation and Prospects 2023 किसके द्वारा जारी की गई ?

उत्तर – संयुक्त राष्ट्र

प्रश्न – हाल ही में चर्चा में रही ओडेसा पोर्ट सिटी किस देश में है ?

उत्तर – यूक्रेन

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?