क्रिकेट से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तथ्य

क्रिकेट से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तथ्य –

क्रिकेट से सम्बंधित शब्दावली – क्रीज, डक, ड्राइव, चाइनामैन, हुक, स्लिप, कवर, वाइड, बीमर, सिटी पॉइंट

क्रिकेट से संबंधित ट्रॉफी– रणजी, देवधर कप, ईरानी

LBW – लैग बिफोर विकेट

मेडेन ओवर (Maiden over) – जिस ओवर में बल्लेबाज एक भी रन न ले पाए उसे मेडेन ओवर कहा जाता है।

हैट्रिक – लगातार तीन गेंदों पर चौका, छक्का लगाना या विकेट लेना हैट्रिक कहलाता है।

विश्व कप – सन – स्थान – विजेता – उपविजेता

1975 – इंग्लैंड – वेस्टइंडीज – आस्ट्रेलिया

1979 – इंग्लैंड – वेस्टइंडीज – इंग्लैंड

1983 – इंग्लैंड – भारत – बेस्टइण्डीज

1987 – भारत – आस्ट्रेलिया – इंग्लैंड

1992 – आस्ट्रेलिया – पाकिस्तान – इंग्लैंड

1996 – भारत – श्रीलंका – आस्ट्रेलिया

1999 – इंग्लैंड – आस्ट्रेलिया – पाकिस्तान

2003 – दक्षिण अफ्रीका – आस्ट्रेलिया – भारत

2007 – वेस्टइंडीज – आस्ट्रेलिया – श्रीलंका

2011 – भारत/श्रीलंका – भारत – श्रीलंका

2015 – आस्ट्रेलिया – आस्ट्रेलिया – न्यूजीलैंड

  • क्रिकेट की शुरुवात किस देश से हुयी है – इंग्लैण्ड 
  • क्रिकेट का मूल नाम क्या था – क्लब बॉल 
  • किस वार्षिक पत्रिका को क्रिकेट की बाइबिल कहा जाता है – विजडन
  • विजडन पत्रिका द्वारा 20 वीं सदी का सर्वश्रेष्ठ भारतीय क्रिकेटर किसे घोषित किया गया – कपिल देव
  • भारत की क्रिकेट टीम के प्रथम कप्तान कौन थे – सी के नायडू 
  • क्रिकेट की अंतर्राष्ट्रीय संस्था कौनसी है – आई सी सी
  • टेस्ट मैच में पहली बार शतक लगाने वाला भारतीय खिलाडी कौन था – लाला अमरनाथ 
  • क्रिकेट में प्रयुक्त गेंद का भार कितना होता है – 155- 168 ग्राम
  • राजीब गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित प्रथम क्रिकेटर कौन है – सचिन तेंदुलकर 
  • “इफ क्रिकेट इज रिलीजन – सचिन इज गॉड” पुस्तक के लेखक कौन हैं –श्याम बाला सुब्रमण्यम 
  • “क्रिकेट माय स्टाइल” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं- टाइगर वुड्स 
  • पहला विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज कौन थे – मोहम्मद निसार 
  • एक दिवसीय मैच और टेस्ट मैच में संयुक्त रूप से शतक बनाने वाला पहला भारतीय क्रिकेटर – सचिन तेंदुलकर 
  • सौरभ गांगुली : द महाराजा ऑफ़ क्रिकेट नामक पुस्तक किसने लिखी – देवाशीष दत्ता
  • किस पुरस्कार को क्रिकेट के आस्कर के रूप में जाना जाता है – आई सी सी पुरस्कार 
  • भारत ने टेस्ट मैच में अपनी पहली जीत किसके विरुद्ध हासिल की – इंग्लैण्ड 
  • टेस्ट क्रिकेट मैच में 6 गेंदों के एक ओवर की शुरुवात कब हुयी – 1900 
  • एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच पहली बार किस वर्ष खेला गया – 1971 
  • प्रथम एक दिवसीय विश्व कप का विजेता कौनसा देश था – वेस्टइंडीज 
  • प्रथम विश्व कप क्रिकेट मैच का आयोजन कब किया गया –1975
  • किस वर्ष भारत पहली बार क्रिकेट विश्वकप का चैम्पियन बना- 1983  
  • भारत ने अपना पहला विश्व कप किसे हराकर हासिल किया – वेस्टइंडीज 
  • भारतीय क्रिकेट का भीष्म पितामह किसे कहा जाता है – सी के नायडू
  • भारत ने अपना पहला टी-20 क्रिकेट मैच (1 दिसंबर 2006) किसके विरुद्ध खेला – दक्षिण अफ्रीका 
  • अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लगाने वाला प्रथम भारतीय खिलाडी कौन है – हरभजन सिंह
  • एक दिवसीय मैच में हैट्रिक लेने वाला प्रथम भारतीय गेंदबाज – चेतन शर्मा 
  • किन दो देशों के बीच होने वाली टेस्ट श्रंखला को एशेज कहा जाता है – इंग्लैण्ड vs आस्ट्रेलिया 
  • एंथनी की मिलो ट्रॉफी किन दो देशों के बीच खेली जाने वाली टेस्ट मैच श्रंखला है – भारत vs इंग्लैण्ड 
  • क्रिकेट का मक्का के नाम से किसे जाना जाता है – लॉर्ड्स 
  • क्रिकेट का लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम कहाँ स्थित है -हैदराबाद 
  • सुपरमैक्स क्रिकेट की शुरुवात किस देश से हुयी – आस्ट्रेलिया
  • क्रिकेट खिलाडियों में हॉलीबुड के नाम से कौन जाना जाता है – शेन वार्न 
  • भारत की प्रथम महिला क्रिकेट अंपायर कौन बनी – अंजलि राजगोपाल 
  • लिटिल मास्टर के नाम से जाने जाने वाले क्रिकेटर – सुनील गावस्कर
  • टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाला प्रथम भारतीय बल्लेबाज – सुनील गावस्कर 
  • एक दिवसीय क्रिकेट मैच में सबसे पहले 10 हजार रन पूरे करने वाला प्रथम भारतीय बल्लेबाज – सचिन तेंदुलकर 
  • टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने बाले प्रथम भारतीय बल्लेबाज कौन हैं – वीरेंद्र सहवाग 
  • कौनसा खिलाडी रावलपिण्डी एक्सप्रेस के उपनाम से जाना जाता है – शोएब अख्तर 
  • भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच कब और कहाँ पर जीता – 2 फरवरी 1952, मद्रास
  • हरमन प्रीत कौर T-20 क्रिकेट में शतक लगाने वाली भारत की पहली (विश्व की तीसरी) महिला क्रिकेटर बनीं।

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?