धातुएँ उनके भौतिक और रासायनिक गुण (Metals and Their Properties)

धातुएँ उनके भौतिक और रासायनिक गुण (Metals and Their Physical and Chemical Properties) – वे तत्व जो इलेक्ट्रॉन्स को त्यागकर धनायन प्राप्त करते हैं, धातु कहलाते हैं। आधुनिक आवर्त सारणी में सभी धातुओं को मध्य में और बायीं ओर जगह दी गयी है। जो तत्व आवर्त सारणी में सबसे वाएं ओर हैं, उनमे धातुओं के सर्वाधिक गुण पाए जाते हैं। प्राचीनकाल में सिर्फ आठ धातुएँ ही ज्ञात थीं परंतु वर्तमान में ज्ञात धातुओं की कुल संख्या 90 है।

धातुओं के गुण

भौतिक गुण

  • धातुएँ अघातवर्ध्य (Malleable) होती हैं। अर्थात इन्हें हथौड़े से पीट-पीट कर चादर के रूप में भी परिवर्तित किया जा सकता है। सोना व चाँदी सर्वाधिक अघातवर्ध्य होते हैं। 1 ग्राम चाँदी से 2 मीटर लंबा तार खींचा जा सकता है।
  • सभी धातुएँ चमकीली होती हैं।
  • धातुओं में उच्च घनत्व होता है।
  • सभी धातुएँ ऊष्मा और विद्युत की चालक होती हैं। चाँदी ऊष्मा और विद्युत की सबसे अच्छी चालक है।

रासायनिक गुण

धातुएँ विभिन्न प्रकार की अधातुओं से प्रतिक्रिया कर यौगिकों का निर्माण करती हैं। अधिक अभिक्रियाशील धातुएँ साधारण ताप पर भी जल से क्रिया करती हैं। परंतु कम अभिक्रियाशील धातुएं जल या भाप के साथ गर्म किये जाने पर ही अभिक्रिया करती हैं। धातुएँ अम्ल व क्षार से भी अभिक्रिया करती हैं।

कुछ प्रमुख धातुएँ और उनके यौगिक

सोडियम (Na)

  • सोडियम हाइड्राक्साइड
  • सोडियम कार्बोनेट
  • सोडियम बाइकार्बोनेट
  • सोडियम क्लोराइड
  • सोडियम परऑक्साइड
  • ग्लोबर साल्ट
  • सोडियम नाइट्रेट
  • सोडियम थायोसल्फेट
  • बोरेक्स या सुहागा
  • माइक्रोकॉस्मिक लवण
  • केलगन

मैग्नीशियम (Mg)

  • मैग्नीशिया
  • मैग्नीशियम हाइड्राऑक्साइड
  • मैग्नीशियम सल्फेट
  • मैग्नीशियम कार्बोनेट
  • मैग्नीशियम एल्वा
  • सोरेल सीमेंट
    •  

एलुमिनियम (Al)

  • एलुमिनियम क्लोराइड
  • ऐलुमिना
  • पोटाश एलम
  • एलुमिनियम कार्बाइड
  • एलुमिनियम हाइड्राऑक्साइड
  • एलुमिनियम सल्फेट

कैल्शियम (Ca) –

  • कैल्शियम ऑक्साइड
  • कैल्शियम हाइड्राऑक्साइड
  • कैल्शियम क्लोराइड
  • विरंजक चूर्ण
  • जिप्सम
  • प्लास्टर ऑफ़ पेरिस (POP)
  • सुपर फास्फेट ऑफ़ लाइम
  • कैल्शियम कार्बाइड
  • नाइट्रोलियम
  • हाइड्रोलिथ
  • कैल्शियम कार्बोनेट
  • कैल्शियम फॉस्फेट

मैंगनीज (Mn) –

  • पोटेशियम परमैंगनेट
  • मैंगनीज हाइड्राऑक्साइड

लोहा/आयरन (Fe)-

  • फेरस सल्फेट
  • फेरिक क्लोराइड
  • आयरन सल्फाइड
  • मोहर लवण

तांबा (Cu)

  • क्यूप्रिक सल्फेट
  • श्वेत कांसा
  • रोल्ड गोल्ड
  • क्यूप्रिक क्लोराइड
  • क्यूप्रस ऑक्साइड

जस्ता (Zn)

  • जिनक सल्फेट
  • जिंक ऑक्साइड
  • जिंक सल्फाइड
  • जिंक फास्फाइड
  • जिंक क्लोराइड
  • जिनक कार्बोनेट
  • लिथोपोन

चाँदी (Ag) 

  • सिल्वर ब्रोमाइड
  • सिल्वर क्लोराइड
  • सिल्वर आयोडाइड
  • सिल्वर नाइट्रेट

सोना (Au)

  • ऑरिक क्लोराइड
  • रोल्ड गोल्ड
  • आयरन पाइराइट्स

पारा (Hg) –

  • मरक्यूरस क्लोराइड
  • मरक्यूरिक क्लोराइड
  • मरक्यूरिक सल्फाइड

सीसा (Pb)

  • लेड ऑक्साइड
  • लेड डाईऑक्साइड
  • रेड लेड
  • लेड एसीटेट
  • व्हाइट लेड
  • लेड टेट्राइथाइल

थोरियम (Th) –

यूरेनियम (U) –

प्ल्यूटोनियम (Pu) –

धातुओं से संबंधित मानत्वपूर्ण तथ्य :-

  • सबसे भारी धातु कौनसी है – ऑस्मियम (Os) 
  • सबसे हल्का धातु कौनसा है – लीथियम 
  • टंगस्टन का गलनांक कितना होता है – 3500 डिग्री सेल्सियस 
  • भारत में टंगस्टन का उत्पान कौनसी खान से होता है – डेगाना खान (राजस्थान)
  • बेडीलेआइट किस धातु का अयस्क है – जिर्कोनियम 
  • कौनसा धातु ऑक्सीजन और नाइट्रोजन दोनों में जलता है – जिर्कोनियम 
  • बेराइल (Baryl) किस धातु का अयस्क है – बेरीलियम 
  • बैराइटा वाटर के नाम से किसे जाना जाता है – बेरियम हाइड्राक्साइड 
  • आतिशबाजी में उत्पन्न हरा रंग किसके कारण नजर आता है – बेरियम 
  • आतिशबाजी में उत्पन्न लाल रंग किसके कारण नजर आता है – स्ट्रांशियम 
  • उत्कृष्ट धातुएँ कौन कौन सी हैं – सोना, चाँदी, पारा, प्लेटिनम 
  • सर्वाधिक आघातवर्ध्य धातुएं कौनसी हैं – सोना, चाँदी 
  • विद्युत धारा की सबसे अच्छी चालक धातुएँ कौनसी हैं – चाँदी, ताँबा 
  • अम्लीयता व क्षारीयता  के आधार पर धातुओं की प्रकृति कैसी होती है – क्षारीय 
  • एल्युमिनियम का पृथक्करण सर्वप्रथम कब हुआ – 1827 
  • किसकी उपस्थिति के कारण प्याज व लहसुन में गंध आती है – पोटेशियम 
  • स्मेलटाइट (Smeltite) किस धातु का अयस्क है – निकेल 
  • किस धातु का निष्कर्षण पिचब्लेंड से होता है – रेडियम 
  • कौनसा धातु रूम टेम्प्रेचर पर द्रव अवस्था में पाया जाता है – गैलियम 
  • किस धातु का प्रयोग फोटो इलेक्ट्रिक सेल में किया जाता है – सेलीनियम 
  • पर्ल एश के नाम से किसे जाना जाता है – पोटेशियम कार्बोनेट 
  • निकेल, क्रोमियम, आयरन से बनी मिषधातु कौनसी है – नाइक्रोम 
  • रणनीतिक धातु के नाम से किसे जाना जाता है – टाइटेनियम 

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?