उपसर्ग की परिभाषा और प्रकार

उपसर्ग की परिभाषा और प्रकार – उपसर्ग = उप + सर्ग में उप अर्थात समीप, सर्ग अर्थात सृष्टि करना। इस तरह उपसर्ग से तात्पर्य किसी शब्द के समीप आकर नए शब्द की सृष्टि करने से है। वे शब्दांश जो किसी शब्द के प्रारंभ में जुड़कर शब्द में विशेषता लाते हैं, वे उपसर्ग कहलाते हैं। जैसे हार शब्द का अर्थ होता है पराजय परन्तु उससे पूर्व ‘उप’ लगा देने से नया शब्द उपहार बनता है जिसका अर्थ हार से सदैव भिन्न है।

हिंदी में प्रचलित उपसर्गों को विभिन्न भागों में विभक्त किया गया है।

संस्कृत के उपसर्ग (22)

हिंदी के उपसर्ग (13)

उर्दू व फारसी के उपसर्ग (19)

अंग्रेजी के उपसर्ग

उपसर्ग के समान प्रयुक्त होने वाले संस्कृत के अवयव।

संस्कृत के उपसर्ग (22)

उपसर्गअर्थशब्द
अतिअधिकअत्यधिक, अत्यंत, अतिरिक्त, अतिशय
अधिश्रेष्ठ, ऊपरअधिपति, अधिनायक, अधिकार
अनुसमान, पीछेअनुसार, अनुशासन, अनुचर, अनुकरण
अपहीन, बुराअपकार, अपमान, अपयश
अभिपास, सामने, चारो ओरअभिनय, अभिषेक, अभिमुख, अभियान
अवनीच, हीनअवतार, अवनति, अवतरण, अवगुण
तक, समेतआक्रमण, आरक्षण, आजीवन, आगमन
उत्ऊपर, श्रेष्ठ, ऊँचाउत्कर्षं, उत्पत्ति, उत्तम
उद्उत्कर्ष, ऊपरउद्भव, उद्गम
उपनिकट, गौण, सदृशउपहार, उपमंत्री, उपवन, उपदेश
दुर्कठिन, बुरादुराचार, दुर्दशा, दुर्जन, दुर्गम
दुस्कठिन, बुरादुष्कर, दुस्साहस, दुश्चरित्र
निर्निषेध, बाहर, बिनानिर्जन, निराकार, निर्गुण, निरापराध
निस्पूरा, विपरीत, रहितनिस्तार, निश्चित, निस्सार, निस्सार
निनीचे, निषेध, अधिकतानिषेध, नियोग, निपात, निवारण
परापीछे, उल्टापराभव, पराजय, पराक्रम, परामर्श
परिआसपास, चारो ओरपरिमाण, परिपूर्ण, परिक्रमा, परिजन
प्रआगे, अधिकप्रस्थान, प्रबल, प्रकृति, प्रख्यात
प्रतिउल्टा, हर एक, सामनेप्रत्यक्ष, प्रतिकूल, प्रतिक्षण, प्रत्येक
विभिन्न, विशेषवियोग, विलाप, विदेश, विपक्ष
सम्साथ, पूर्ण, उत्तमसंगम, संभव, संस्कार, संतुष्ट
सुअधिक, अच्छासुगम, सूजन, सुपात्र, सुशिक्षित

हिंदी के उपसर्ग (13)

उपसर्ग अर्थ शब्द
आभाव, निषेध अटल, अछूता, अथाह
अन आभाव, निषेध अनपढ़, अनमोल, अनबन
बुरा, हीन कचोट, कपूत
कु बुरा कुचक्र, कुचाल,
दु कम, बुरा दुबला दुधारू, दुलारा
नि कमी निगोड़ा, निडर, निकम्मा, निहत्था
अव/औ हीन, निषेध अवसर, अवगुण
भर पूरा भरमार, भरसक, भरपेट, भरपूर
सु अच्छा सुजान, सुफल, सुडौल
अध आधा अधपका, अधमरा
उन एक, कम उन्नीस, उन्तीस, उन्तालीस
पर दूसरा, बाद का परलोक, परोपकार, परहित
बिन बिना, निषेध बिनब्याह, बिनबादल

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?