हिंदी भाषा के शब्द अर्थ

हिंदी भाषा के शब्द अर्थ – हिंदी भाषा के विकास के क्रम में बहुत सी बोलियों का प्रचलन हुआ। असंख्य लेखकों व कवियों ने विभिन्न भाषाओं में अपनी रचनाएं की हैं। हिंदी भाषा में विभिन्न बोलियों के शब्दों और उनके अर्थ को इस लेख में दिया गया है। हिंदी के साथ अन्य भाषाओं के प्रचलित शब्दों का भी समन्वय इस पोस्ट में किया गया है।

शब्दअर्थशब्दअर्थ
बढ़भागीभाग्यवानकुठारुकुल्हाड़ा
अपरसनीरस, अछूता, अलिप्ततर्जनीअंगूठे के पास वाली उंगली
तगाबंधन, धागाकुलिसकठोर
पुरइन पातकमल का पत्तासरोषक्रोध सहित
माहँमेंकौसिकविश्वामित्र
प्रीति नदीप्रेम की नदीभानुबंससूर्यवंश
परागीमुग्ध होनानिरंकुसजिस पर किसी का अंकुश/दबाव न हो
आवनआगमनअसंकूशंका रहित
विथाव्यधाघालकुनाश करने वाला
विरहिनवियाग में जीने वालीकालकवलुजिसे काल ने अपना ग्रास बना लिया हो
गुहारिरक्षा के लिए पुकारनाअबुधुनासमझ
उतउधर, वहाँखोरिदोष
धीरधैर्यहटकहमना करना
मरजादामर्यादा, प्रतिष्ठाअछोभाधीर, शांत, जो घबराया न हो
तिनहिंउनकोबधजोगूमारने योग्य
मन चकरीजिनका मन स्थिर नहीं रहताअकरुनकरुणारहित
मधुकरभौंरागाधिसूनुगाधि के पुत्र (विश्वामित्र)
पठाएभेजेअयमयलोहे का बना हुआ
अनीतिअन्यायनेवारेमना करना
भंजनिहाराभंजन करने वाला, तोड़ने वालाऊखमयगन्ने से बना हुआ
रिसाइक्रोध करनाकृसानुअग्नि
रिपुशत्रुमंजुसुन्दर
बिलगाउअलग होनाकटिकमर
अवमानेअपमान करनाकिंकिनिकरधनी
लकिराईबचपन मेंलसैसुशोभित
कोहीक्रोधीहुलसैआनंदित होना
बिलोकदेखकरकिरीटमुकुट
अर्भकबच्चाजुन्हाईचाँदनी
महाभटमहा योद्धाद्रुमपेड़
महीधरतीकेकीमोर
कीरतोताकंज कलीकमल की कली
चटकारीचुटकीफटिकस्फटिक, प्राकृतिक क्रिस्टल
सिलानिशिला परउदधिसमुद्र
उमगेउमड़नाअमंदजो कम न हो
भीतिदीवारमल्लिकाबेल जाती का एक सफ़ेद फूल
मकरंदफूलों का रसआरसीआइना
मधुपमन रुपी भौंराव्यंग्य मलिनख़राब ढंग से निंदा करना
प्रवंचनाधोखाअरुण कोपललाल गाल
पंथाराह, रास्ताकंधाअंतर्मन, गुदड़ी
धाराधरबादलउन्मनकहीं मन न टिकने की स्थिति
निदाधगर्मीसकलसब, सारे
आभाचमकवज्रभीषण, कठोर
अटप्रविष्ट, समानादंतुरितबचे के नए नए दांत
जलजातकमल का फूलअनिमेषबिना पलक झपकाए लगातार देखना
इतरदूसरामधुपर्कदही, घी, शहद, जल, दूध का मिश्रण
कनखीतिरछी निगाह से देखनाछविमानसुन्दर
छायाभ्रम, दुविधासुरंगरंग बिरंगी
यामिनीतारों भरी चाँदनी रातकुंतललम्बे केश
सरमायापूँजीमंझोलान छोटा न बड़ा
कमलीकंबलपतोहूपुत्रवधु
कलेवासवेरे का जलपाननिस्तब्धतासन्नाटा
कुहासाकोहराआवृत्तढाका हुआ, आच्छादित
बोदाकम बुद्धि वालासंबलसहारा
गुमानभ्रमएहतियातसावधानी
बुरकनाछिड़कनाप्लावितपानी भर जाना
मेदाअमाशयतसलीमसम्मान में
तहजीबशिष्टतानफासतस्वच्छता
नजाकतकोमलतानफीसबढ़िया
सकीलआसानी से न पचने वालाआस्थाविश्वास, श्रद्धा
देहरीदहलीजआतुरउत्सुक, अधीर
निर्लिप्तलो लिप्त न होआवेशजोश
लबालबभरा हुआधर्माचारधर्म का पालन
अकाट्यजिसे काटा न जा सकेविरलकम मिलने वाला
करीलएक कटीला पौधागैरिक वसनसाधुओं द्वारा धारण किये जाने वाला गेरुए वस्त्र
अहंवादीघमण्डीभग्नावशेषखंडहर
आक्रांतकष्टग्रस्तनिषिद्धजिस पर रोक लगाई गयी हो
विद्यमानउपस्थितकुमार्गगामीबुरी राह पर चलने वाला
धर्मतत्वधर्म का सारदलीलेंतर्क
अनर्थअर्थहीन, बुराउपेक्षाध्यान न देना
प्राकृतएक प्राचीन भाषातत्कालीनउस समय का
न्यायशीलतान्याय के अनुसार कार्य करनाकुतर्कअनुचित तर्क
प्रगल्भप्रतिभावाननामोल्लेखनाम का उल्लेख करना
विज्ञविद्वान, समझदारदुराचारनिंदनीय आचरण
सहधर्मचारिणीपत्नीकालकूटजहर
पीयूषअमृतदृष्टांतउदाहरण, मिसाल
अल्पज्ञथोड़ा जानने वालाप्राक्कालीनपुरानी
व्यभिचारपापविक्षिप्तपागल
किंचितथोड़ापरित्यक्तपूरी तरह छोड़ा हुआ
मिथ्याझूठनिर्भर्त्सनातिरस्कार, निंदा
नीतिज्ञनीति जानने वालाहरगिजकिसी हालत में
मुमानियतरोक, मनाहीअभिज्ञताज्ञान, जानकारी
अपकारअहितड्योढ़ीदहलीज
रियाजअभ्यासमार्फ़तद्वारा
शृंगीसींग का बना वाद्ययंत्रसजदामाथा टेकना
इबादतउपासनातासीरगुण, असर, प्रभाव
श्रुतिशब्द ध्वनिऊहापोहउलझन, अनिश्चितता
तिलिस्मजादूगमकसुगंध, खुशबु
अजादारीमातम करना, दुःख मनानाबदस्तूरकायदे से, तरीके से
नैसर्गिकस्वाभाविक, प्राकृतिकदादशाबासी
तालीमशिक्षाअदबकायदा, साहित्य
अलहमदुलिल्लाहतमान तारीफ ईश्वर के लिएजिजीविषाजीने की इच्छा
शिरकतशामिल होनासाक्षातआँखों के सामने
अनायासबिना प्रयास के, आसानी सेकदाचितकभी, शायद
शीतोष्णठंडा और गर्मनिठल्लाबेकार, अकर्मण्य, बिना काम धंधे का
मनीषीविद्वानवशीभूतअधीन, वश में होना
तृष्णाप्यास, लोभअवश्यंभावीजिसका होना निश्चित हो
अविभाज्यजो बाँटा न जा सकेकृतार्थआभारी, धन्य
कीर्तियशक्षुधार्तभूख से व्याकुल
करस्थहाथ में पकड़े हुएपरार्थजो दूसरों के लिए हो
क्षितीशराजामहाविभूतिबड़ी भारी पूँजी
वशीकृतावश में की हुयीमदांधजो गर्भ से अंधा हो
वित्तधन संबंधीपरस्परावलंबएक दूसरे का सहारा
अमर्त्यदेवताअपंककलंक रहित
स्वयंभूस्वयं उत्पन्न होने वाला, परमात्माअंतरैक्यआत्मा की एकता, अंतःकरण की एकता
प्रमाणभूतसाक्षीअभीष्टइच्छित
अतर्कतर्क से परेसतर्क पंथसावधान यात्री
पावसवर्षा ऋतूसहस्त्रहजार
दृगु सुमनपुष्प रूपी आँखेंअवलोकदेखना
महाकरविशाल आकारदर्पणआईना
मदमस्तीझागफेन
उरह्रदयउच्चाकांक्षाऊँचा उठने की कामना
तरुवरपेड़नीरवशांत
अनिमेषएकटकचिंतापरचिंता में डूबा हुआ
भूधरपहाड़सभयभय के साथ
शालएक वृक्ष का नामतालतालाब
विचरघूमनाइंद्रजालजादूगरी
सौरभसुगंधविपुलविस्तृत
मृदुलकोमलअपरिमितअसीमित, अपार
पुलकरोमांचशलभपतंगा
सिरहनाकांपना, थरथरानास्नेहहीनप्रेम से हीं
विद्युत्बिजलीमुहानेप्रवेश द्वार पर
विरासतपूर्व पीढ़ियों से प्राप्त वस्तुएँसैलानीपर्यटक
सूरमावीरफारिगमुक्त, खाली
फ़िदान्योछावरहवालेसौंपना
रुतमौसमहुस्नसुंदरता
रुसवाबदनामकाफिलायात्रियों का समूह
फतहजीतजश्नख़ुशी मनाना
नब्जनाड़ीकुर्बानीबलिदान
लकीररेखाविपदामुसीबत, विपत्ति
करुणामयदूसरों पर दया करने वालाव्यथितदुखी
मददगारसहायकपौरुषपराक्रम
क्षयनाशत्राणभय निवारण, बचाव
अनुदितप्रतिदिनअनामयरोग रहित, स्वास्थ्य
सांत्वनातसल्ली देनाअनुनयविनय
नत शिरसर झुकाकरवंचनाछलना, धोखा देना
निखिलसंपूर्णसंशयसंदेह
पुख्तामजबूततम्बीहडाँट डपट
सामंजस्यतालमेलइबादतलेख
चेष्टाकोशिशजमातकक्षा
हर्फ़अक्षरस्कीमयोजना
अमलपालनअवहेलनातिरस्कार
नसीहतसलाहफजीहतअपमान
सालानावार्षिकइम्तिहानपरीक्षा
लज्जास्पदशर्मनाकशरीकशामिल
आतंकभयअव्वलप्रथम
आधिपत्यप्रभुत्व, साम्राज्यस्वाधीनस्वतंत्र
महीपराजाकुकर्मबुरा काम
अभिमानघमण्डमुमतहिनपरीक्षक
प्रयोजनउद्देश्यखुराफातव्यर्थ की बातें
हिमाकतबेवकूफीदुरुपयोगअनुचित उपयोग
निःस्वादबिना स्वाद काताज्जुबआश्चर्य
टास्ककार्यजलीलअपमानित
प्राणांतकप्राण लेने वालाकांतिहीनचेहरे पे चमक न होना
स्वच्छंदताआजादीसहिष्णुतासहनशीलता
कनकौआपतंगअदबइज्जत
जहीनप्रतिभावानतजुरबाअनुभव
बदहबासबेहालमुहताजदूसरे पर आश्रित
पुनरावृत्तिफिर से आनासार्जेंटसेना में एक पद
मोन्यूमेंटस्मारककाउन्सिलपरिषद्
वालेंटियरस्वयंसेवकसंगीनगंभीर
आदिमप्रारंभिकश्रंखलाक्रम, कड़ी
लोककथाजन-समाज में प्रचलितआत्मीयअपना
विलक्षणअसाधारणबयारशीट मंद वायु
तंद्राएकाग्रताचैतन्यचेतना, सजग
विकलव्याकुल, बेचैनसम्मोहितमुग्ध
अन्यमनस्कताजिसका चित्त कहीं और होअचंभितचकित
रोमांचितपुलकितनिश्चलस्थिर
अफवाहउड़ती खबरउफननाउबलना
शमनशांत करनाघोंपनाभोंकना
अभिनीतअभिनय किया गयासर्वोत्कृष्टसबसे अच्छा
कलात्मकताकला से परिपूर्णशिद्दततीव्रता
अनन्यपरम्, अत्यधिकपारिश्रमिकमेहनताना
आगाहसचेतबमुश्किलबहुत कठिनाई से
वितरकप्रसारित करने वालानामजदविख्यात
नावाकिफअनजानइकरारसहमति
मंतव्यइच्छाअभिजात्यपरिष्कृत
भाव प्रवणभावनाओं से भरा हुआदुरूहकठिन
सूक्ष्मताबारीकीस्पंदितसंचालित करना
लालायितइच्छुकहुजूमभीड़
प्रतिरूपछायात्रासददुखद
वीभत्सभयानकप्रक्रियाप्रणाली
बांचैपढ़नाभागभाग्य
भरमायेभ्रम हुआसमीक्षकसमीक्षा करने वाला
चर्मोत्कर्षऊँचाई के शिखर परखालिसशुद्ध
भुच्चनिरा, बिलकुलकिंवदंतीकहावत
झलबेरीबेर की एक किस्म का पौधाकाठगोदामलकड़ी का गोदाम
बारजोयसकुत्ते की एक प्रजातिअकारणबिना किसी कारण के
पेचीदाकठिन, जटिलगुजारिशप्रार्थना, फरियाद
हर्जानाक्षतिपूर्तिबर्दाश्तसहन
त्योरियाँभौंहें चढ़ानाविवरणव्योरा देना
आह्लादख़ुशी, प्रसन्नताहाकिमराजा, मालिक
लक़बपदसूचक नामप्रतीकात्मकप्रतीकस्वरूप
दालानबरामदासिमटनासिकुड़ना
जलजलाभूकंपसैलाबबाढ़
अजीजप्रिय, प्यारामजारकब्र, दरगाह
डेराअस्थाई पड़ावबखानवर्णन
स्तरश्रेणीशाश्वतजो सदैव एक सा रहे, जिसे बदला न जा सके
मानसिकदिमागी,मस्तिष्क संबंधीपर्णकुटीपत्तों से बनी कुटिया
गरिमापूर्णसलीके सेभंगिमामुद्रा
उलझनअसमंजस्य की स्थितिअनंतकालजिस काल का अंत न हो
अफ़सानेकहानियाँहुकूमतशासन
तख़्तसिंहासनमसलेहतरहस्य
जाँबाजजान की बाजी लगाने वालाजाती दुश्मनीव्यक्तिगत शत्रुता
मुक़र्ररतय करनातलब करनायाद करना
हुकुमरांशासकहिफाजतसुरक्षा
गर्दधूलशुब्हेसंदेह
गुंजाईशसंभावनातन्हाईएकांत
परिणतबदलनाअपरिमार्जितबिना शुद्ध की गई
चित्तहृदयप्रवृत्तिमन का झुकाव, स्वभाव
अपरिपक्वकच्चासंकल्पनिश्चय करना
विवेकउचित-अनुचित को समझने की क्षमताविश्वासपात्रभरोसे के लायक
सचेतसावधानहतोत्साहितनिराश
निपुणताकुशलताअनुसंधानखोज
सुगमसरल, आसानखिन्नतादुख
मग्नलीनअनुरक्तिलगाव, आसक्ति
उद्गारबाहर निकलनाप्रतिमासूरत, मूर्ति
उक्तिकथनकल्पितजिसकी कल्पना की गई हो
पथ प्रदर्शकरास्ता दिखाने वालाप्रीति पात्रप्रेम के योग्य
वांछनीयअपेक्षितप्रीतिप्रेम
धीरधैर्यशालीप्रकृतिस्वभाव
प्रगाढ़घनिष्ठप्रफुल्लितप्रसन्न
नीति विशारदनीति का विद्वानउदारदयावान
सामर्थ्यशक्तिमृदुलकोमल
आत्मबलस्वयं की आंतरिक शक्तिपल्ला पड़नासहारा लेना
प्रतिष्ठितसम्मानितपुरुषार्थीमेहनती
शिष्टसभ्यसत्यनिष्ठसत्य में निष्ठा रखने वाला
निःसारतत्त्वहीनकलुषितमलिन
पतितनीच, गिरा हुआनाशोन्मुखविनाश की ओर अग्रसर
कुसंगबुरी संगतिनीतिसदाचार
सद्वृत्तिअच्छा स्वभावक्षयनाश
चेष्टाप्रयत्नचौकसीसावधानी
अवनतिपतननिष्कलंककलंकरहित
सयानाचतुरब्रह्माणसमस्त सृष्टि
सचेष्टप्रयत्नशीलउपासनापूजा
आततायीअत्याचारीविपन्नदुखी
कपाटकिवाड़कर्पटकपड़ा
हताशदुखीमर्कटबंदर
भीषणभयंकरभग्नावशेषखण्डहर
चन्द्रिकाचाँदनीविभूतिऐश्वर्य
प्राचीरदीवारगुल्मझाड़ी
विहारबौद्ध भिक्षुओं का निवास स्थानतोरणकिले का मुख्य दरबाजा
उत्कोचरिश्वतविकीर्णफैलना
आवरणपर्दाअनुचरसेवक
व्यथितदुखीनिराश्रयबेसहारा
दुहितापुत्रीविकलदुखी
वेदनापीड़ायौवनजवानी
उमंगउल्लासस्फूर्तिताजगी
आवेगमानसिक दबाव की स्थितियथार्थवास्तविक
सम्मतिरायसंचितएकत्रित
स्वच्छन्दबंधनहीनउदात्तमहान, श्रेष्ठ
आख्यायिकालम्बी कहानीविज्ञज्ञाता
अनुभूतिजो अनुभव किया जाएअज्ञन जानने वाला
मूढ़मूर्खदुर्बोधकठिन
अभिव्यक्तिविचार प्रकट करनागरिमागौरव
कोलाहलशोरआशंकासंदेह
कलरवचिड़ियों की आवाजतरुणयुवक
संग्रामयुद्धअतीतबीता हुआ समय
क्षुब्धदुखीनिर्माताबनाने वाला
निहितछिपा हुआस्मारकयादगार
सफरयात्रातप्तभूमिधूप से गर्म हुई भूमि
कोसएक मानक दूरीजलप्रपातझरना
तहमूलसंगमस्थलमिलने का स्थान
उद्गम स्थलनिकलने का स्थानप्रकाण्डविस्तृत, फैला हुआ
प्रगाढ़गहरानामोनिशांचिह्न
निर्मलमल से रहितश्रुतिवेद
आध्यात्मिकआत्मा से संबंधितश्रुतिउपनिषद्
प्रत्यक्षसामनेप्रत्यक्षअक्षि के प्रति
मूर्तसाकारमज्जाचर्बी
मृतप्रायलगभग मरा हुआभोगसांसारिक वस्तुओं का भोग
ओत प्रोतपूर्णसृजनात्मकरचनात्मक
सौहार्दसह्रदयतापुनरावृत्तिदोहराना
सूत्रमंत्रवैयक्तिकएक व्यक्ति का
स्वत्वअधिकारनिष्ठाआस्था, विश्वास
अतुलजिसे तोला न जा सकेअत्कर्षउन्नति
उपार्जनउत्पादन, संचयपरिमितसीमित
मृदुभाषिणीमृदु बोलने वालीदाहजलन
विभवऐश्वर्यईर्ष्यादूसरों से जलना
दंश मारनाकाटनानिन्दकबुराई करने वाला
अनायासबिना श्रम केह्रासक्षय, गिरावट, कमी
द्वेषकटुताफिक्रचिन्ता
श्रोतासुनने वालाध्येयउद्देश्य
अपव्ययनिरर्थक व्ययप्रचण्डघोर
बदतरबहुत बुराबनिस्बतअपेक्षाकृत
प्रत्युतअपितुमद्धिमहल्का, धीमा
संसारव्यापीसंपूर्ण संसार में व्यापीस्पर्द्धाआगे निकलने की होड़
पक्षपहलूसमकक्षसमान
समकालीनअपने समय केऐबदोष
तजुरबाअनुभवशोहरतयश, प्रसिद्धि
जिज्ञासाजानने की इच्छारचनात्मकनिर्माणकारी
सदियोंसैकड़ें वर्षअमानतधरोहर
अभिरामसंदरतासिरजनासृष्टि करना
संगसाजपत्थर के कलाकारकलावन्तकलाकार
कुदरतप्रकृतिनूरचमक, आभा
निचौंधेनीचे कागुहागुफा
रौनकसुंदरताचितेरेचित्रकार
कोरतेतराशतेसूबेप्रदेश
सिलसिलाक्रमअर्द्धचंद्राकारआधे चांद के आकार का
हिया दरकनाहृदय फटनासह्याद्रिएक पर्वतमाला
फसानेकहानियाँअजायबआश्चर्यजनक
निर्वाणपरमगतिजगत्राताविश्व का रक्षक
नजारेदृश्यखूबीविशेषता
अबिगतअज्ञात व निराकारगतिस्थित व दशा
परम स्वादअलौकिक आनंदअमितअत्यधिक
तोषसंतोषअगमजहाँ पहुँचना कठिन हो
राइराजापंगुलंगड़ा
लंघैलांघनातिहिंउन
अगोचरइंद्रियों से परेनिरालम्बबिना किसी आधार के
बिम्बपरछाईराजतसुशोभित
दतियाँदांतअवगाहतदिखलाते हैं
अंचराआंचलतरनीचे
बलबलरामगाइनिगायों
नैकहूंतनिक भीदुहाईशरण
रैनिरातदैहोंदूंगी
सिगरेहर जगहपिराईंदुखना
पत्याहिविश्वास होसौंहसौगन्ध
रिसगुस्सापठवतिभेजना
रिंगाइघुमाकरचोरिचुरा लें
तोरितोड़करछिन इकक्षणभर
कृतसंकल्पदृढ़ निश्चयनिष्क्रियक्रियारहित
त्रिपादतीन पैर वालाकामनाइच्छा
धूल धूसरितधून से सनापालित पोषितपाले पोषे हुए
कपोल कल्पनापूर्णतः असत्य कल्पनापद प्रहारलात मारना
क्षुब्धदुःखीविरहिणीवियोगिनी
विचरणघूमनाअनगढ़बेडौल
अविश्वसनीयविश्वास करने में कठिनप्रक्षेपणफेंकना
निष्कासननिकालनानिसि-बासररात-दिन
छोरिछोड़ते हैंकरहाथ
अधरनिहोंठकटिकमरा
मोहिनीजादूभोरिभुलावा
रागप्रेमबिसरतविस्मृत
सघनगहनसिरातबीत जाना
जदु तातश्रीकृष्णहुतैथा
अवराधैआराधनाशिथिलशक्तिहीन
केसवश्रीकृष्णदेहीशरीर
बरीसवर्षजोगयोग, संयोग
पठयौभेजनालजानेलज्जित होना
अयानेअज्ञानीसयानेचतुर
मष्ट करौचुप रहोनिदानेअन्त में
साँचसत्यहाँसीहंसी करना
बरनवर्णअभिलाषीइच्छुक
गाँसीछल, कपटधायआया
टेवआदतलड़ैतेलाडले
अलक लड़ैतेप्यारे दुलारेसोचचिन्ता
उरहृदयतातोगर्म
निकसीनिकलींकेतिककितना
पुटसम्पुटपर्नकुटीझोंपड़ी
तियपत्नीआतुरताव्याकुलता
च्वौप्रवाहित होने लगाचारुसुन्दर
परिखौप्रतीक्षा करोघरीकएक घड़ी के लिए
ठाढ़ेखड़े होकरपसेउपसीना
बयारिहवाभूभुरिधूल
डाढ़ेतपे हुएबिलंब लौंदेर तक
कंटककाँटेकाढ़ेनिकाले
नाहस्वामीबिलोचननेत्र
अजानीअज्ञानीपबिवज्र
काज-अकाजउचित और अनुचितकान कियो हैकहना मान लिया
जोगयोग्यकिमिक्यों
औसरअवसरलाहुलाभ
बिलोचननेत्रतूनतरकश
सरासनधनुषसुठिअच्छी तरह
अलीसखीलड़ागतालाब
सीसशीर्ष, सिरउरवक्षस्थल
रावरेतुम्हारेबैनवचन
सानेसिक्तसयानीचतुर
बिगसीविकसित हुई  

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?