दैनिक समसामयिकी 30 दिसंबर 2020 (Daily Current Affairs in Hindi) – दैनिक समसामयिकी 30 दिसंबर 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –
लद्दाख में मौसम विज्ञान केंद्र का उद्घाटन –
भारतीय मौसम विज्ञान ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में एक मौसम विज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया है। यह 3500 मीटर की ऊँचाई पर अवस्थित भारत का सबसे ऊंचाईं पर अवस्थित मौसम विज्ञान केंद्र है।
लांच किया गया डिजिटल ओसीन –
केंद्रीय विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री ने सभी डेटा संबंधी आवश्यकताओं हेतु एकल समाधान के रूप में इंडियन नेशनल सेंटर फॉर ओशन इंफोर्मेशन सर्विस हेतु डिजिटल ओशन लांच किया है।
महाराष्ट्र जारी करेगा भारत का पहला सोशल इंपैक्ट बॉन्ड –
महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम द्वारा भारत के पहले सोशल इम्पैक्ट बांड को शुरु किये जाने की योजना है। इस हेतु संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के साथ एक समझौता ज्ञापन हर हस्ताक्षर किये गए हैं।
करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में –
बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने किस रूसी सटलर पर सट्टेबाजी और अनियमित मैच परिणामों के आरोप में 5 साल का प्रतिबंध लगा दिया – निकितन खाकीमोव
भारत के किस नृत्य इतिहासकार का हाल ही में निधन हो गया – सुनील कोठारी
किस देश के डिजाइनर पियरे कार्डियन का हाल ही में 98 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया – फ्रांस
किस राज्य ने हाल ही में भारत के पहले पोलिनेटर पार्क का उद्घाटन किया – उत्तराखंड
हाल ही में तूफान ‘बेला’ किस देश में आया – फ्रांस
किस राज्य ने हाल ही में अपनी नई सौर ऊर्जा नीति – 2021 लांच की – गुजरात
किस देश के पुरातात्विक स्थल पोम्पई में हाल ही में 2000 साल पुरानी स्ट्रीट फूड की दुकान के साक्ष्य प्राप्त हुए – इटली
भारत ने किस देश के साथ हाल ही में जोधपुर में स्काईरोस नामक अभ्यास किया – फ्रांस
खादी व ग्रामोद्योग आयोग ने हाल ही में किस राज्य में ‘मोनपा हस्तनिर्मित कागज निर्माण इकाई की शुरुवात की है – अरुणाचल प्रदेश
भारतीय फुटबालर निखिल नंदी का हाल ही में निधन हो गया, इन्होंने किस साल ओलंपिक में भाग लिया था – 1956 में