दैनिक समसामयिकी 1 सितंबर 2020 (Daily Current Affairs)

दैनिक समसामयिकी 1 सितंबर 2020 (Daily Current Affairs) – दैनिक समसामयिकी 1 सितम्बर 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –

मुस्तफा अदीब होंगे लेबनान के अगले प्रधानमंत्री –

इनके प्रधानमंत्री बनने के लिए लेबनान के चार पूर्व प्रधानमंत्रियों ने इन्हें नामित किया है।

गुजरात में बनेगा टॉय म्यूजियम –

गुजरात में विश्व के सबसे बड़े टॉय म्यूजियम के बनाए जाने की योजना है। इसमें कुल 1500 करोड़ की लागत आयेगी।

 

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को कब तक के लिए बढ़ा दिया है – 30 सितंबर

उच्चतम न्यायलय ने अवमानना मामले में फैसला सुनाते हुए प्रशांत भूषण पर कितनी धनराशि का जुर्माना लगाया – 1 रुपया

हाल ही में अजय सिंह चौटाला को किस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया – जननायक जनता पार्टी

चीन किस क्षेत्र में मिसाइल साइट बना रहा है – कैलास मानसरोवर क्षेत्र

भारत की पहली महिला कॉर्डियोलॉजिस्ट कौन थीं, जिनका हाल ही में निधन हो गया – डॉ. एस. आई. पद्मावती

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?