दैनिक समसामयिकी 31 अगस्त 2020 (Daily Current Affairs)

दैनिक समसामयिकी 31 अगस्त 2020 (Daily Current Affairs) – दैनिक समसामयिकी 31 अगस्त 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –

पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का निधन –

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का 31 अगस्त 2020 को निधन हो गया। ये साल 2012 से 2017 तक भारत के राष्ट्रपति रहे।

टी-20 में 500 विकेट लेने वाले पहलें गेंदबाज बने ड्वेन ब्रानो –

वेस्टंडीज के आलराउंडर क्रिकेटर ड्वेन ब्रानो ने यह उपलब्धि कैरेबियन प्रीमियर लीग – 2020 के दौरान अपने नाम की।

नूर इनायत खान –

ये भारतीय मूल की महिला हैं जिन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध में ब्रिटेन के लिए जासूसी की थी। इसके लिए इन्हें ‘ब्लू प्लॉक’ से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है ?

डॉ. द्वारकानाथ कोटनिस –

चीन ने हाल ही में भारतीय मूल के डॉक्टर द्वारकानाथ कोटनिस की कांस्य प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की है। डॉ. द्वारकानाथ द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा चीन भेजी गई चिकित्सा टीम में थे। ये बाद में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी में शामिल हो गए थे।

 

संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों के संदर्भ में पहला अंतर्राष्ट्रीय महिला व्यापार केंद्र किस राज्य में स्थापित किया जाएगा – केरल

साल 2020 में रूस में होने वाले साझा सैन्य अभ्यास ‘कवकाज-2020’ से किस देश ने खुद को अलग कर लिया है – भारत

श्रीलंका के किस क्रिकेटर ने हाल ही में सभी अंतर्राष्ट्रीय मैच से संन्यास लेने की घोषणा की है – निषाद थरांगा परनविताना

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?