12 दिसंबर 2019 दैनिक समसामयिकी (Daily Current Affairs)

12 दिसंबर 2019 दैनिक समसामयिकी (Daily Current Affairs) – 12 दिसंबर 2019 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा दैनिक समसामयिकी टेस्ट –

टाइम पर्सन ऑफ द् ईयर – 2019

इस बार टाइम पत्रिका ने साल 2019 हेतु पर्सन ऑफ द् ईयर के लिए ग्रेटा थनबर्ग को चुना है। यह सम्मान पाने वाली ग्रेटा धनबर्ग अब तक की सबसे कम उम्र की व्यक्ति हैं। इनका जन्म 03 जनवरी 2003 को स्वीडन के स्टॉकहोम में हुआ था। ये क्लाइमेट मूवमेंट के लिए स्कूल स्ट्राइक की संस्थापक हैं। हाल ही में ये पर्यावरण एव जलवायु परिवर्तन को लेकर दिए गए अपने भाषणों के लिए चर्चा में रहीं। इन्होंने संयुक्त राष्ट्र की क्लाइमेट एक्शन समिट – 2019 में भाषण दिया था। इन्होंने कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि कई कदम गलत दिशा में उठाए जा रहे हैं। इन्होंने कार्बन उत्सर्जन को कम करने हेतु स्वीडन की संसद के सामने प्रदर्शन भी किया था।

Duchifat – 3

Duchifat – 3 इजराइल के स्कूली छात्रों द्वारा तैयार किया गया एक उपग्रह है। इसे हाल ही में भारत में श्रीहरिकोटा द्वीप से प्रक्षेपित किया गया।

आयरन यूनियन – 12

हाल ही में अमेरिका व संयुक्त अऱब अमीरात के बीच आयरन यूनियन नामक संयुक्त सैन्य अभ्यास का आयोजन किया गया। 

बोगनविले –

हाल ही में न्यू गिनी से अलग होकर बोगनविले एक नया देश बन गया है।

कालिया योजना –

ओडिशा सरकार की कालिया योजना के तहत दी जाने वाली 10 हजार रुपये की सहायता राशि को घटाकर 4 हजार रुपये कर दिया गया है। 

जागा मिशन –

हाल ही में ओडिशा सरकार ने जागा मिशन के लिए वर्ल्ड हैबिटेट अवार्ड जीता है।

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?