दैनिक समसामयिकी 12 दिसंबर 2020 (Daily Current Affairs)

दैनिक समसामयिकी 12 दिसंबर 2020 (Daily Current Affairs) – दैनिक समसामयिकी 12 दिसंबर 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –

अंतर्राष्ट्रीय तटस्थता दिवस किस तिथि को मनाया जाता है – 12 दिसंबर

किस कंपनी ने साल 2027 तक भारत से 10 अरब डॉलर का निर्यात करने की घोषणा की है – वालमार्ट

भारतीय मूल की किस महिला को हाल ही में कांग्रेशनल प्राग्रेसिव कॉकस की अध्यक्ष चुना गया है – प्रमिला जयपाल

हाल ही में जारी की गई आईसीसी की वनडे क्रिकेटर्स की रैंकिग में किसे पहले स्थान पर रखा गया है – विराट कोहली

विश्व आर्थिक मंच 2021 का आयोजन कहाँ पर किया जाएगा – सिंगापुर

गूगल इंडिया के अनुसार इस साल गूगल पर सर्वाधिक किस व्यक्ति को सर्च किया गया – जो बेडेन

नासा ने अपने किस मून मिशन के लिए हाल ही में महिला अंतरिक्ष यात्रियों का चयन किया है – आर्टेमिस

भारतीय बंदरगाह बिल 2020 का मसौदा जारी किया गया, यह किस कानून का स्थान लेगा – भारतीय बंदरगाह अधिनियम 1908

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?