15 दिसंबर 2019 दैनिक समसामयिकी (Daily Current Affairs)

15 दिसंबर 2019 दैनिक समसामयिकी (Daily Current Affairs) – 15 दिसंबर 2019 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा दैनिक समसामयिकी टेस्ट –

इंग्लैंड में हुए आम चुनाव –

इंग्लैंड में हुए आम चुनाव में सत्ता पक्ष की कंजरवेटिव पार्टी ने ब्रिटिश हाउस ऑफ कामंस की 650 में से 364 सीटों पर जीत हासित की है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की यह भारी जीत है। इसके विपरीत जेरेमी कॉरिबिन की लेबर पार्टी को  203 सीटों पर जीत हासिल हुई है। स्कॉटिश नेशनल पार्टी को 48 सीटों पर जीत हासिल हुई।

सूडान के पूर्व राष्ट्रपति को मनी लांड्रिंग में दो साल की सजा –

अफ्रीकी देश सूडान के पूर्व राष्ट्रपति उमर अल बशीर को अदातल ने मनी लांड्रिंग औऱ भ्रष्टाचार का दोषी करार देते हुए कम से कम दो साल की सजा सुनाई है। बशीर के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने साल 2009-10 में सूडान में मानवता के विरुद्ध नरसंहार, युद्ध औऱ अपराधों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था।

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?