16 दिसंबर 2019 दैनिक समसामयिकी (Daily Current Affairs)

16 दिसंबर 2019 दैनिक समसामयिकी (Daily Current Affairs) – 16 दिसंबर 2019 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा दैनिक समसामयिकी टेस्ट –

विजय दिवस ( 16 दिसंबर ) –

16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान ने भारत के आगे आत्मसमर्पण किया था। इसीलिए इस दिन को भारत में हर साल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज का बांग्लादेश तब पाकिस्तान का हिस्सा था और इसे पूर्वी पाकिस्तान के नाम से जाना जाता था।

मिस वर्ल्ड – 2019

जमैका की टोनी एन. सिंह ने 111 अन्य प्रतिभागियों को पछाड़कर इस बार का मिस वर्ल्ड – 2019 का खिताब अपने नाम किया। इनके पिता ब्रैडशॉ सिंह हैं जो कि भारतीय – कैरेबियन मूल के हैं। टोनी का जन्म जमैका के मोरांट बे में हुआ था, जब ये 09 साल की थीं तो इनका परिवार अमेरिका के फ्लोरिडा में शिफ्ट हो गया। इस प्रतियोगिता में फ्रांस की ओपेली मेजिनो दूसरे स्थान पर और भारत की सुमन राव तीसरे स्थान पर रहीं।

21 मई को होगा अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस –

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने भारत की सिफारिश पर 21 मई को अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस के रूप में घोषित किया है। भारत द्वारा इसका प्रस्ताव चार साल पहले मिलान में हुई अंतरराष्ट्रीय खाद्य और कृषि संगठन के अंतरसरकारी समूह की मीटिंग के दौरान पेश किया गया था। विश्व के सभी चाय उत्पादक देशों द्वारा वर्तमान में 15 दिसंबर को इंटरनेशनल चाय दिवस के रूप में मनाया जाता है।

लाहौर वाघा शटल ट्रेन सेवा –

पाकिस्तान ने 22 साल बाद एक बार फिर लाहौर वाघा शटल रेल सेवा को शुरु कर दिया है। इसका औपचारिक उद्घाटन पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद ने किया। यह रेल हर रोज इस रास्ते पर तीन चक्कर लगाएगी।

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?