दैनिक समसामयिकी 17 अक्टूबर 2020 (Daily Current Affairs)

दैनिक समसामयिकी 17 अक्टूबर 2020 (Daily Current Affairs) – दैनिक समसामयिकी 17 अक्टूबर 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –

प्रधानमंत्री मोदी ने खाद्य व कृषि संगठन (रोम) की 75वीं वर्षगाँठ पर कितने रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया – 75 रुपये

किस राज्य में हाल ही में ‘माय टाउन माय प्राइड’ प्रोग्राम की शुरुवात की गई – जम्मू कश्मीर

सर्वोच्च न्यायालय ने स्टबल बर्निंग स्मॉग से बवाच हेतु हाल ही में किस पूर्व न्यायाधीश को वन मैन पैनल नियुक्त किया है – एम. बी. लोकुर

नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन लिमिटेड के सी.एम.डी. गुरदीप सिंह का कार्यकाल कितना बढ़ा दिया गया – 5 साल

भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकंद नरवणे को किस देश की सेना के मानद जनरल का दर्जा दिया जाएगा – नेपाल

सरकार ने किस वर्ष तक भारत को ट्रांस फैट मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है – 2022

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में किस राज्य में 1411 किमी. से अधिक लंबी 16 नेशनल हाईवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी – आंध्र प्रदेश

भारत ने किस देश के साथ किए गए द्विपक्षीय रक्षा समझौते के तहत एक पनडुब्बी आईएनएस सिंधुवीर सौंप दी – म्यांमार

ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किस मलयालम कवि का हाल ही में निधन हो गया – अक्कितम अच्युत नाम्बूथिरि

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?