दैनिक समसामयिकी 18 अक्टूबर 2020 (Daily Current Affairs)

दैनिक समसामयिकी 18 अक्टूबर 2020 (Daily Current Affairs) – दैनिक समसामयिकी 18 अक्टूबर 2020 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा डेली करंट अफेयर्स –

असमानता घटाने की प्रतिबद्धता सूचकांक – 2020

भारत को साल 2020 के असमानता घटाने की प्रतिबद्धता सूचकांक में 129वां स्थान प्राप्त हुआ है। इस इंडेक्स में कुल 158 देशों को सम्मलित किया गया था। इस सूचकांक में स्केंडिनेवियाई देश नॉर्वे शीर्ष पर रहा। दक्षिणी सूडान इस इंडेक्स में अंतिम स्थान पर रहा।

भारत में हैं सर्वाधिक टीबी के मरीज –

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल ही में ‘ग्लोबल ट्यूबरक्लोसिस रिपोर्ट -2020’ जारी की है। इसके अनुसार विश्व में टीबी का सर्वाधिक बोझ 26 प्रतिशत भारत पर है।

आपदा न्यूनीकरण दिवस किस तिथि को मनाया जाता है – 13 अक्टूबर

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?