21 दिसंबर 2019 दैनिक समसामयिकी (Daily Current Affairs)

21 दिसंबर 2019 दैनिक समसामयिकी (Daily Current Affairs) – 21 दिसंबर 2019 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा दैनिक समसामयिकी टेस्ट –

मुंबई – नागपुर एक्सप्रेस वे का नामकरण बाल ठाकरे के नाम पर –

701 किलोमीटर लंबे आठ लेन वाले मुंबई नागपुर सुपर कम्युनिकेशन एक्सप्रेस वे का अभी निर्माण हो रहा है। इसका नामकरण शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के नाम पर होगा। महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग नाम के इस कॉरिडोर को अब हिंदू ह्रदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग के नाम से जाना जाएगा। 46 हजार करोड़ रुपये लागत की इस परियोजना की शुरुवात फडनवीस सरकार द्वारा की गई थी। इसके बाद 3500 करोड़ रुपयों की अतिरिक्त पूंजी आवंटित करने का भी फैसला लिया गया है। यह एक्सप्रेस वे 10 जिलों, 26 तहसीलों और 390 गावों से गुजरता है। बाल ठाकरे ने साल 1966 में शिवसेना का गठन किया था।

ब्रिटेन में ब्रेग्जिट समझौते को मंजूरी –

ब्रिटिश संसद के निचले सदन में ब्रेग्जिट समझौते को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। यूरोपीय संघ से बाहर होने के इस समझौते पर संसद में हुए मतदान में इसके पक्ष में 358 और विपक्ष में 234 वोट पड़े। संसद में इस बिल को ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा पेश किया गया था। इसके अनुसार 31 जनवरी 2020 तक यूरोपीय संघ से निकलने की योजना है।

Leave a Comment

चैट खोलें
1
मदद चाहिए ?
Scan the code
हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते हैं ?