24 अक्टूबर 2019 दैनिक समसामयिकी (Daily Current Affairs)

24 अक्टूबर 2019 दैनिक समसामयिकी (Daily Current Affairs) – 24 अक्टूबर 2019 से सम्बन्धित राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय राजनैतिक, आर्थिक, खेल आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाक्रम, प्रसिद्ध व्यक्तियों के निधन से जुड़े समाचार तथा दैनिक समसामयिकी टेस्ट –

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग –

साल 2019 में जारी ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में भारत को 63 वां स्थान प्राप्त हुआ है। यह रैंकिंग विश्व बैंक द्वारा जारी की जाती है। इस रैंकिंग में विभिन्न मानकों के आधार पर यह तय किया जाता है कि कौनसा देश अपने लोगों को बिजनेस करने के लिए कितनी आसानी प्रदान कर रहा है। पिछले साल 2018 में भारत को 77 वां स्थान प्राप्त हुआ था।

केंद्र सरकार ने तुर्की जाने वाले भारतीयों के लिए जारी की एडवाइजरी –

सितंबर 2019 में हुई संयुक्त राष्ट्र सभा में तुर्की के राष्ट्रपति ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का समर्थन करते हुए भारत का विरोध किया था। इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुर्की की दो दिवसीय यात्रा रद्द करके तुर्की को कड़ा संदेश दिया था। इसके बाद केंद्र सरकार ने भारत से तुर्की जाने वालों के लिए दिशा निर्देश जारी कर अत्यंत सावधानी वरतने को कहा हैं। तुर्की व सीरिया के विरुद्ध चल रहे विवाद औऱ कश्मीर मुद्दे पर तुर्की के रवैये को देखते हुए यह एडवाइजरी जारी की गई है।

साल 1982 के बाद ओजोन में सबसे छोटा छेद –

अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा साल 1982 से ही ओजोन छिद्र पर अपनी नजर बनाए हुए है। इसके विस्तार का आंकलन इस बार सबसे छोटे आकार के रूप में दर्ज किया गया है। अंटार्कटिका ( दक्षिणी ध्रुव ) में ओजोन छिद्र बनने का कारण वैश्विक ताप में वृद्धि औऱ ध्रुवीय समताप मंडलीय बादल हैं।

Leave a Comment